फांसी चढ़ने से पहले भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु ने किया था ये काम, दृश्य देख सबकी आंखें हुई थीं नम

आजादी के दीवाने भगत सिंह (Bhagat Singh), सुखदेव थापर (Sukhdev Thapar) और शिवराम राजगुरु (Shivaram Rajguru) को 1931 में आज 23 मार्च के दिन फांसी पर लटका दिया गया था। इन तीनों क्रांतिकारियों के हिम्मत, जोश और जज्बे को देखकर अंग्रेजी हुकुमत भी घबराती थी। 

नई दिल्ली। आज शहीद दिवस (Shaheed Diwas 2022) है। आज के दिन यानी 23 मार्च 1931 को भगत सिंह (Bhagat Singh, सुखदेव थापर (Sukhdev Thapar) और शिवराम राजगुरु (Shivaram Rajguru) आजादी की जंग में हंसते-हंसते फांसी पर लटक गए थे। माना जाता है कि फांसी से थोड़ी देर पहले भगत सिंह ने अपने साथियों को खत लिखा था। उनके हिम्मत, जोश और जज्बे को देख अंग्रेज भी घबराते थे। 

दरअसल, भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को अंग्रेज सरकार ने फांसी दी थी। तीनों क्रांतिवीरों को लाहौर साजिश के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी। यह बात कम लोगों को पता है भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को फांसी दिए जाने की तारीख 24 मार्च 1931 निर्धारित हुई थी। मगर इससे ठीक एक दिन पहले 23 मार्च 1931 को ही उन्हें फांसी पर लटका दिया गया। तीनों क्रांतिकारियों का अंतिम संस्कार भी रात में सतलुज नदी के किनारे कर दिया गया था। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: Martyrs Day 2022: जरा याद उन्हें भी कर लो! शहीद दिवस पर जानें भगत सिंह के 10 कोट्स, जो रग-रग में भर देंगे जोश

भगत सिंह ने खत में क्या लिखा था 
फांसी पर झूलने के साथ ही भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु अमर हो गए और थोड़ी देर पहले साथियों के लिए लिखा गया खत इंकलाब की आवाज साबित हुआ। इस खत में भगत सिंह ने साथियों को संबोधित करते हुए लिखा था- जाहिर है जीने की लालसा मेरे अंदर भी होनी चाहिए। इसे छिपाना भी नहीं चाहता। एक शर्त पर जिंदा रह सकता हूं और वह यह कि कैद होकर जीना मंजूर नहीं। 

यह भी पढ़ें: पं. बंगालः बीरभूम का रामपुर हाट गांव, कुछ साल पहले भादू शेख के भाई बाबर को भी इन लोगों ने दी थी दर्दनाक मौत 

फांसी पर लटकने से पहले तीनों ने एकदूसरे को गले लगाया 
जब आजादी के तीनों दीवाने भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को फांसी दी जा रही थी, उनके चेहरे पर तब भी मुस्कान थी। फांसी पर झूलने से पहले तीनों क्रांतिवीरों ने आपस में एकदूसरे को गले लगाया। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। इसके बाद फांसी दिए जाने से पहले की प्रकिया पूरी कराई गई और अंत में तीनों ने हंसते-हंसते अपनी जान आजादी के लिए समर्पित कर दी। 

यह भी पढ़ें: नासा अब तक खोज चुका है एलियंस की 5000 अलग-अलग दुनिया, आकाश गंगा के बाहर है इनकी मौजूदगी  

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट: दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में भारत के 63 शहर, दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts