ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी ने यूट्यूब पर अपनी पाक कला के वीडियो से सफलता हासिल की है। वह अपने वीडियो के माध्यम से 4 से 10 लाख रुपये प्रति माह कमाते हैं।
सोशल मीडिया पर आजकल लोग अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं राजेश रवानी, जो जारखंड के रहने वाले हैं और पेशे से एक ट्रक ड्राइवर हैं। राजेश के यूट्यूब वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राजेश रवानी ने बताया कि उन्हें यूट्यूब से हर महीने 4-5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है।
R Rajesh Vlogs नाम से राजेश का यूट्यूब चैनल है। इस चैनल पर वह मुख्य रूप से खाना बनाने के वीडियो डालते हैं। खाना बनाने का उनका शौक और उसे प्रस्तुत करने का उनका अंदाज ही उन्हें दर्शकों का चहेता बनाता है। ट्रक चलाकर राजेश को महीने के 25000 से 30,000 रुपये मिलते थे। लेकिन, अब वीडियो के जरिए उनकी कमाई लाखों में है।
राजेश ने इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों के चलते उन्हें फिर से ट्रक चलाना पड़ा। आज, यूट्यूब से होने वाली कमाई से उन्होंने अपना खुद का घर बना लिया है।
राजेश के पिता भी एक ट्रक ड्राइवर थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता पाँच लोगों के परिवार का पालन-पोषण बड़ी मुश्किल से करते थे।
शुरुआत में जब उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया था, तो वह सिर्फ अपनी आवाज ही देते थे और अपना चेहरा नहीं दिखाते थे। लेकिन, दर्शकों ने कमेंट करके उनसे अपना चेहरा दिखाने की गुजारिश की। उनके बेटे ने भी उन्हें ऐसा ही करने की सलाह दी, जिसके बाद से वह अपने वीडियो में दिखाई देने लगे। राजेश के चाहने वालों की संख्या आज बहुत बड़ी है। अक्सर वह अपनी यात्राओं के दौरान या फिर अपने ट्रक में ही खाना बनाते हुए वीडियो बनाते हैं।