
नई दिल्ली : सोशल मीडिया (Social media) पर आए दिन जानवरों से जुड़े वीडियो तेजी से वायरल होते हैं, इनमें से कुछ वीडियो (video) हैरान वाले होते हैं तो कुछ वीडियो को देखकर आप हंसाने हो जाते हैं, ऐसा एक हंसाने वाला वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, इस वीडियो में एक कछुआ (turtle) दिखाई पड़ रहा है, जिसे स्वेटर (sweater) पहनाया गया है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कछुआ है उसे किसी ने स्वेटर पहना रखा है और वह तेजी से अपने घर की तरफ जा रहा है। आपने अब तक पालतू कुत्ते और बिल्ली को टी शर्ट्स और स्वेटर पहनते देखा है, लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है।
2.3 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
यह वीडियो देखकर कोई भी व्यक्ति के चेहरे पर प्रसन्नता आ सकती है, यह वीडियो तकरीबन 15 सेकेंड का है, लेकिन जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, तब से यह छा गया है। इसके साथ ही इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, खबर लिखे जााने तक इस वीडियो को 2.3 लाख लोग देख चुके हैं। इसके अलावा कई सौ लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं।
नेटिजन्स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
इस वीडियो को सोशल मीडिया ट्विटर अकाउंट @buitengebieden_ से शेयर किया है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर ने लिखा कि एक बेहद की मजेदार वीडियो है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा यह कितना अद्भुत है. इसके अतिरिक्त एक यूजर ने लिखा कि 'अमेजिंग'.
यह भी पढ़ें- महिला पुलिसकर्मी के सीक्रेट एकाउंट की खुली पोल, विभाग ने 22 लाख रुपए देकर किया बाहर, शेयर करती थी ऐसी फोटो
SUV खरीदने पहुंचे किसान की गरीबी का सेल्समैन ने उड़ाया मजाक, दस लाख कैश सामने रखकर गरीब ने कर दी बोलती बंद