Twitter Down : डाउन होने के बाद ट्विटर ने फिर काम करना शुरू किया, अब एलन मस्क ने दिया ये जवाब

दुनियाभर के यूजर्स को ट्विटर खोलने पर एरर मैसेज मिल रहे थे पर भारतीय समय अनुसार लगभग सुबह 8:45 पर धीरे-धीरे ट्विटर ने वापस काम करना शुरू कर दिया।

ट्रेंडिंग डेस्क. ट्विटर यूजर्स को गुरुवार सुबह एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा जब ट्विटर सभी के लिए अपने आप लॉग आउट हो गया और एरर मैसेज देने लगा। गुरुवार सुबह 7.15 बजे से लोगों को ट्विटर लॉगइन करने में समस्या आने लगी, जिसके बाद विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर लोग ट्विटर डाउन #TwitterDown होने के पोस्ट करने लगे। हालांकि, ट्विटर के वापस काम शुरू करने के बाद एलन मस्क ने ट्वीट कर एक बड़ी जानकारी दी है।

ट्विटर यूजर्स को हुई ये समस्या

Latest Videos

डाउन डिटेक्टर के मुताबिक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर हजारों यूजर्स को कई तरह की समस्याएं हो रही थीं। नोटिफिकेशन से लेकर ट्वीट डालने के दौरान साइट क्रैश हो रही थी। जानकारी के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू समेत देश के अधिकांश शहरों में ट्विटर डाउन होने की सूचना मिली। इसके बाद लोग फेसबुक व अन्य माध्यम से अपनी परेशानी बयां कर रहे थे।

डेस्कटॉप और एप दोनों पर क्रैश हुआ ट्विटर

यूजर्स ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी समस्या जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें लॉइन या आउट करने में परेशानी हो रही है। कई लोगों को ब्लैंक स्क्रीन नजर आ रही थी और ये समस्या डेस्कटॉप के साथ मोबाइल एप पर भी थी। ज्यादातर यूजर्स को लॉगइन के दौरान एरर मैसेज दिखाई दे रहा था। कई यूजर्स ने इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए। पहले माना जा रहा था कि ट्विटर डाउन केवल भारत में हुआ है पर डाउनडिटेक्टर वेबसाइट ने साफ किया कि दुनियाभर के यूजर्स को भारतीय समय अनुसार सुबह 6 बजे के बाद समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसमें अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन के यूजर्स भी शामिल रहे।

एलन मस्क ने दिया ये जवाब

दुनियाभर के यूजर्स को ट्विटर खोलने पर एरर मैसेज मिल रहे थे पर भारतीय समय अनुसार लगभग सुबह 8:45 धीरे-धीरे ट्विटर ने वापस काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद ट्विटर के मालिक व सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए बताया कि बैकएंड सर्वर पर कुछ जरूरी फेरबदल किए गए हैं और अब ट्विटर और तेजी से काम करेगा। बता दें कि अक्टूबर में ट्विटर को खरीदने के बाद से मस्क लगातार इसमें नए बदलाव कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : बीच सड़क पर लड़के को लेटा देख रुक गए लोग, अचानक करने लगा ऐसी हरकत

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM