World Tour in 80 Days : नहीं देखी होगी ऐसी दोस्ती और ऐसा वर्ल्ड टूर, 81 साल की उम्र में घूम ली पूरी दुनिया, वो भी महज 80 दिन में

टेक्‍सास के सैंडी हेजेलिप और ऐली हैम्बी की दोस्ती 23 साल पहले जाम्बिया के एक हेल्थ कैंप में हुई थी। हेजेलिप डॉक्टर हैं और हैम्बी फोटोग्राफर।

वायरल डेस्क. कहते हैं कि घूमने की कोई उम्र नहीं होती बस होना चाहिए तो अच्छी हेल्थ और एक अच्छा साथी। टेक्सास के सैंड हेजेलिप और ऐली हैम्बी की कहानी सुनकर आप भी यही कहेंगे। इन दो दोस्तों ने 81 साल की उम्र में पूरी दुनिया घूम ली, वो भी महज 80 दिनों में। सोशल मीडिया पर ये अनोखी दोस्ती और दुनिया घूमने की अनोखी कहानी जमकर वायरल हो रही है।

एक हैं डॉक्टर और एक फोटोग्राफर

Latest Videos

दरअसल, टेक्‍सास के सैंडी हेजेलिप और ऐली हैम्बी की दोस्ती 23 साल पहले जाम्बिया के एक हेल्थ कैंप में हुई थी। हेजेलिप डॉक्टर हैं और हैम्बी फोटोग्राफर। एक दिन खाने की टेबल पर दोनों ने दुनिया घूमने का प्लान बनाया था लेकिन वह अक्सर टल ही जाता था इसके बादा दोनों ने 81 साल की उम्र में अपना ये अनोखा सफर किया।

World tour में उम्र नहीं बनी बाधा

दोनों ने बताया कि उनकी इस अनोखी यात्रा में उम्र कहीं से भी बाधा नहीं थी, क्योंकि दोनों पूर्णत: स्वस्थ हैं। इसके बाद दोनों ने 80 दिन में दुनिया घूम डाली। इस दौरान वे भारत भी आईं और ताजमहल का दीदार भी किया। दोनों दुनिया की कई ऐसी जगहें भी घूमी जहां इस उम्र में जा पाना संभव नहीं था। माउंट एवरेस्‍ट से लेकर दोनों ने उत्तरी ध्रुव तक हर जगह का सफर किया। दोनों ने अपने इस अनोखे वर्ल्ड टूर की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं।

उस महाद्वीप भी गईं जहां कोई नहीं जाता

दोनों ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने अर्जेंटीना से फ्लाइट ली और फिर बोट के जरिए ड्रेक पैसेज को पार करते हुए उस आइलैंड भी गईं जहां कोई नहीं जाता। कम समय में पूरी दुनिया घूमनी थी तो दोनों ने समय और पैसा भी बचाया, इसलिए कई बार होटल लेने की जगह दोनों एयरपोर्ट पर ही सो जाया करती थीं। दोनों ने एक ट्रैवल व्लॉग भी लिखा है और बताया कि कैसे किसी टूरिस्ट प्लेस के लोकल मार्केट को एक्सप्लोर किया जाता है। लोग सैंडी और ऐली के इस 80 दिन के वर्ल्ड टूर से काफी प्रभावित हो रहे हैं।

यह भी देखें : मां की शिकायत करने दादी के पास 130km साइकिल चलाकर पहुंचा बच्चा, उम्र महज 11 साल

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina