सार
इस मामले में लड़के की मां ने पुलिस से कहा कि उसे लगा था कि वह अपनी दादी के घर जाने की बात केवल गुस्से में कह रहा, उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह साइकिल से सचमुच इतनी दूर चला जाएगा।
वायरल डेस्क. बच्चे अक्सर मां से किसी न किसी बात पर झगड़ जाते हैं, कभी मां की शिकायत लेकर पिता के पास जाते हैं तो कभी घर पर किसी बुजुर्ग के पास पर चीन में एक 11 साल के एक लड़के ने तो हद ही कर दी। ये लड़का मां से झगड़ने के बाद अपनी दादी के पास शिकायत करने 130 साइकिल चलाकर पहुंच गया। बच्चे ने घर से निकलने के बाद लगभग 22 घंटे तक साइकिल चलाई। जैसे ही ये मामला मीडिया में सामने आया लोग दंग रह गए।
बच्चे ने पुलिस को भी चौंका दिया
चीन के एक स्थानीय मीडिया चैनल के मुताबिक ये घटना 2 अप्रैल की है। यहां एक मोटरवे के नीचे कुछ राहगीरों ने एक बच्चे को काफी थका हुआ देखा, वह अपनी साइकिल साथ में लिया हुआ था। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो ये चौंकाने वाला मामला सामने आया। पुलिस के मुताबिक इस बच्चे ने पूर्वी चीन के झेजियांग में अपने घर से निकलने के बाद 130 किलोमीटर तक साइकिल चलाई थी और 10 किलोमीटर दूर यानी 140 किमी पर उसकी दादी का घर था।
मां से हुआ था झगड़ा
पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की तो पता चला कि बच्चे का अपनी मां से झगड़ा हुआ था और वो मां की शिकायत करने दादी के पास जा रहा था। 11 साल के लड़के ने बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं था इसलिए वह कई बार रास्ता भी भटका। उसने सड़क पर मौजूद साइन बोर्ड भी नहीं देखे थे इसलिए वह भटक गया था। इसी वजह से उसे इतनी दूरी तय करने में दोगुना समय लग गया। उसने पुलिस को बताया कि रास्ते में उसने केवल ब्रेड खाया और पानी पिया और लगातार साइकिल चलाई।
पुलिस ने ट्रेन से पहुंचाया घर
पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारियों ने ट्रेन से बच्चे को घर पहुंचाया। बताया गया कि इतनी ज्यादा दूरी तय करने से उसका थक कर बुरा हाल हो गया था। वहीं इस मामले में लड़के की मां ने पुलिस से कहा कि उसे लगा था कि वह अपनी दादी के घर जाने की बात केवल गुस्से में कह रहा, उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह साइकिल से सचमुच इतनी दूर चला जाएगा।