हर दिन महिला को धूप सेंकते हुए देख सके, इसलिए पड़ोसी ने काट दिया पूरा का पूरा पेड़

Published : Jan 08, 2022, 05:07 PM IST
हर दिन महिला को धूप सेंकते हुए देख सके, इसलिए पड़ोसी ने काट दिया पूरा का पूरा पेड़

सार

मामला यूके का है। हाल ही में तलाकशुदा सिंगल मां ने कहा कि उसका पड़ोसी बहुत ही दयालु और मददगार है। लेकिन ऐसे गुणों के बाद भी उसकी कुछ हरकतें बड़ी अजीब हैं।

यूके. पड़ोसियों के किस्से कहानियां तो आपने सुने होंगे। कभी लड़ाई तो कभी प्यार मोहब्बत के। लेकिन एक महिला ने इंटरनेट पर अपने पड़ोसी की ऐसी कहानी शेयर की, जिससे सुनने के बाद लोग चौंक गए। महिला ने उसे पागल पड़ोसी कहा। महिला ने बताया कि पड़ोसी उसे धूप सेंकते हुए देखना चाहता था, इसलिए उसने अपने घर के पेड़ तक कटवा दिए। महिला पड़ोसी की हरकतों से इतनी ज्यादा परेशान हो गई कि अपनी पूरी कहानी को इंटरनेट पर शेयर किया।
 
मामला यूके का है। हाल ही में तलाकशुदा सिंगल मां ने कहा कि उसका पड़ोसी बहुत ही दयालु और मददगार है। लेकिन ऐसे गुणों के बाद भी उसकी कुछ हरकतें बड़ी अजीब हैं। उसके मुताबिक, जब वह कहीं दूर होती है या दिखाई नहीं देती है तो उसके घर से अजीब तरह की आवाज आती है, जिससे वाहर निकलकर देखने पर मजबूर हो जाए। इतना ही नहीं। महिला ने बताया जब मैं अपने ट्रैम्पोलिन पर धूप सेंक रही थी तो उसे लगा कि मैं गुमसुन क्यों हूं। उसने यह चेक करने के लिए मुझे कॉल किया। क्योंकि उसने देखा कि मैं थोड़ी देर के लिए सो गई थी।  

पड़ोसी से बचने के लिए पेड़ की आड़ में धूप सेंकने लगी
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसी से बचने के लिए महिला ने एक पेड़ की आड़ में धूप सेंकना शुरू कर दिया। कुछ दिन तो ठीक रहा। लेकिन ज्यादा लंबा नहीं चला। उस व्यक्ति को एक दिन पेड़ ही काट दिया। इस कहानी पर कई यूजर्स ने अपनी राय रखी। एक ने कहा, वह आपके बगीचे का पेड़ नहीं काट सकता। हां। अगर पेड़ का कुछ हिस्सा उसके घर में जा रहा है तो वह काट सकता है। एक अन्य यूजर ने सलाह दी कि आप एक कैमरा खरीद लें और उसके खिलाफ सबूत इकट्टा करें। 

ये भी पढ़ें..

क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत

होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया

महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल

14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार