सुनक के पीएम बनते ही एक तरफ गाय की पूजा करते फोटो तो दूसरी ओर बीफ पर दिया पुराना ट्वीट वायरल

Published : Oct 26, 2022, 12:24 PM IST
सुनक के पीएम बनते ही एक तरफ गाय की पूजा करते फोटो तो दूसरी ओर बीफ पर दिया पुराना ट्वीट वायरल

सार

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के दो ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें एक ट्वीट में वे गाय की पूजा करते दिख रहे हैं, जबकि दूसरे ट्वीट में बीफ खाने को लोगों की फूड च्वाइस बताते हुए बीफ इंडस्ट्री को प्रमोट करने की बात कहते दिख रहे हैं। 

ट्रेंडिंग डेस्क।  ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। इस बीच, उनके कई पुराने ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दो ट्वीट तो ऐसे हैं, जो सुनक के अलग-अलग व्यहवार और चरित्र का खुलासा करते दिख रहे हैं। इनमें एक ट्वीट ऐसा है, जिसमें वे गाय की पूजा करते दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ वे बीफ इंडस्ट्री को प्रमोट करते हुए सबके खाने की पसंद पर बात कर रहे हैं। 

बीते 30 जुलाई को जब ऋषि सुनक लिज ट्रस के खिलाफ मैदान में थे और चुनाव प्रचार अभियान में शामिल थे, तब उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ब्रिटिश जनता से वादा किया कि अगर वे प्रधानमंत्री बनते हैं, तो स्थानीय मीट उद्योग को आगे बढ़ाएंगे। इसके लिए वे बीफ और लैंब का उत्पादन करने वाले किसानों को प्रमोट करेंगे। उन्होंने इस ट्वीट के साथ ब्रिटेन के अखबार द टेलिग्रॉफ को दिए गए इंटरव्यू का लिंक भी पोस्ट किया था। 

 

 

हालांकि, इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ऋषि सुनक खुद हिंदू हैं और वे बीफ नहीं खाते। मगर वे बीफ इंडस्ट्री को प्रमोट करने के लिए अभियान चलाते रहेंगे। इसके अलावा, उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर साल आयोजित होने वाले फूड सिक्योरिटी समिट यानी खाद्य सुरक्षा समारोह का आयोजन भी जारी रखेंगे। दरअसल, इस आयोजन में स्थानीय मीट जिसमें बीफ भी शामिल है, के खाने से जुड़े फायदे के बारे में बात होती है। 

दो अलग व्यवहार के लिए सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे खिंचाई 
दूसरी ओर, ऋषि सुनक का एक ट्वीट ऐसा भी वायरल भी हो रहा है, जिसमें वे प्रधानमंत्री पद के लिए चलाए जा रहे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान गाय की पूजा करते भी दिख रहे हैं। ऐसे में सुनक के ऐसे दो अलग-अलग व्यवहार के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी खिंचाई भी कर रहे हैं। ऋषि सुनक ने लिज ट्रस के खिलाफ ताल ठोंकी थी, मगर चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, ट्रस ने करीब डेढ़ महीने बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद सुनक को बीते 24 अक्टूबर को उनकी पार्टी का नेता चुन लिया गया। 

खबरें और भी हैं.. 

अब भी होती है ऐसी पढ़ाई, कबूतर.. खरहा.. गमला पढ़ते बच्चे के हावभाव देख यूजर्स ने पूछा- हाउज द जोश 

सीट बेल्ट पहनना कितना जरूरी है, यह बात इस गधे को भी समझ में आ गई होगी, जरूर देखिए वीडियो 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video