जब डॉक्टर भी हार गए, तब लड़के ने लगाई ऐसी ट्रिक 10 साल पुरानी परेशानी मिनटों में हो गई छू-मंतर

चार साल के बच्चे के नाक में पांच पैसे का सिक्का चला गया था। अगले दस साल वह तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं निकला। डॉक्टरों को तो वह दिखा भी नहीं, मगर जब सिक्के की वजह से नाक में घाव बन गया, तब बच्चे ने शानदार ट्रिक से इसे खुद बाहर निकाला। 

नई दिल्ली। अक्सर बचपन में ऐसे हादसे हो जाते हैं, जिनकी याद लंबे समय तक बनी रहती है। ज्यादातर बच्चे इस बात के शिकार होते हैं कि उनके मुंह या नाक के जरिए सिक्का, बटन या फिर ऐसी ही कोई छोटी सी गोलाकार या चपटी चीज शरीर के अंदर चली जाती है। हालांकि, वह कुछ कोशिशों के बाद उसी समय निकाल ली जाती है, मगर ऐसा भी होता है कि लंबे समय तक अंदर ही रह जाती है। 

ऐसा ही मामला लंदन में रहने वाले 14 साल के उमैर के साथ हुआ। दरअसल, उमैर जब चार साल के थे, तब उनकी नाक में एक सिक्का चला गया था, काफी कोशिशों के बाद भी वह नहीं निकला। उमैर को उससे कोई परेशानी भी नहीं हो रही थी। इसलिए सभी इस बात को भूल गए। मगर जैसे-जैसे उमैर की उम्र बढ़ी, वह सिक्का उन्हें परेशान करने लगा। तब उसे बचपन में नाक में सिक्का फंसे होने वाली बात याद आई। 

Latest Videos

उमैर ने इस मुसीबत को दूर के लिए लगाई शानदार ट्रिक 
उमैर की मां उसे डॉक्टर के पास ले गई, मगर डॉक्टरों को यहां ऐसा कुछ नहीं दिखा, कुछ दवाएं दे दी, जिससे उस समय दर्द ठीक हो गया, मगर कुछ दिनों बाद दर्द बढ़ गया और अक्सर वहां से खून आने लगा। असल में सिक्के की वजह से नाक के अंदर घाव हो गया था। एक दिन उमैर ने इस परेशानी को खुद से हल करने की सोची। इसी कोशिश में उसने दोनों कान में रूई लगाई। नाक के बाएं छेद से सांस रोकी और दायीं ओर से छोड़ने लगा। तभी उसे जोर से छींक आई और इसी समय सिक्का भी साथ में बाहर आ गया। यह पांच पैसे का सिक्का था, जो दस साल पहले जब वह 4 साल का था, तब नाक से अंदर चला गया था। 

उम्मीद नहीं थी इतनी आसानी से मिलेगा छुटकारा 
सिक्का आने के बाद उमैर ही नहीं उसके घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि इतने आसान तरीके से उन्हें इस बड़ी परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। बहरहाल, अब उमैर के नाक का घाव काफी हद तक ठीक है और डॉक्टर ही नहीं उसके दोस्त और पड़ोसी भी उसकी इस अजब ट्रिक को लेकर तारीफ कर रहे हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

लड़की बनने को हर रकम अदा करने को तैयार, सेक्स चेंज कराकर घर पहुंचा, तो गांव वाले कपड़े उतारने लगे

मां-बेटी की जोड़ी ऑनलाइन पोस्ट करती है ऐसा कंटेट 5 मिनट के मिलते है एक लाख रुपए 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh