'नौकरी जाते ही घर में इज्जत नहीं, बदल गया माता-पिता का व्यवहार', वायरल हुआ बेरोजगार दर्द

Published : Nov 29, 2025, 04:00 PM IST
Sad Man

सार

भारत में अक्सर पैसों को रिश्तों से ज़्यादा महत्व दिया जाता है। नौकरी खोने पर परिवार का व्यवहार भी बदल जाता है, जिससे व्यक्ति को गहरा दुख पहुँचता है। वीडियो में, एक व्यक्ति ने बताया कि कैसे नौकरी जाने के बाद उसके माता-पिता का व्यवहार अपमानजनक हो गया।

लेटेस्ट वायरल न्यूजः भारत में पैसों को रिश्तों से ज़्यादा अहमियत दी जाती है। चाहे करीबी रिश्तेदार हों या खून के रिश्ते, अगर हाथ में पैसा नहीं है तो ज़्यादातर लोग आपको नीची नज़र से ही देखते हैं। लोन लेकर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले माता-पिता का अगला लक्ष्य बच्चों की नौकरी ही होता है। कई माँ-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छी सैलरी वाली बड़ी नौकरी करें। जब बच्चों को सही समय पर नौकरी नहीं मिलती, तो सिर्फ़ आस-पड़ोस वाले ही नहीं, बल्कि माँ-बाप का भी बच्चों को देखने का नज़रिया बदल जाता है। वे बच्चों को बोझ की तरह देखना शुरू कर देते हैं। बेरोजगार लोग इस अनुभव को अच्छी तरह जानते हैं। वहीं, जो लोग पढ़ाई पूरी करके, नौकरी पाकर अच्छी कमाई करते हैं, उन्हें इसका एहसास नहीं होता। उन्हें माँ-बाप का पूरा प्यार मिलता है। बच्चे काम से घर लौटते ही माँ-बाप का प्यार दोगुना हो जाता है, उनकी देखभाल बढ़ जाती है। माँ-बाप का असली रंग तभी सामने आता है, जब अच्छी-खासी कमाई करने वाला बेटा एक दिन नौकरी खोकर घर आ जाता है।

नौकरी न होने पर बेटे को माँ-बाप से मिला सिर्फ दर्द

प्यार की तरह पैसा भी ज़रूरी है। बिना पैसे के ज़िंदगी नहीं चलती। लेकिन मिली हुई नौकरी हमेशा के लिए नहीं होती। बड़ी नौकरी वाले लोग भी अचानक नौकरी खोकर घर पर बैठ सकते हैं। ऐसे में परिवार का हौसला और सहारा बहुत ज़रूरी होता है। नौकरी खोने के दर्द और सदमे के बीच परिवार वालों की बेरुखी इंसान को तोड़ देती है। कई लोग तो अपनी जान देने के बारे में भी सोचने लगते हैं। नौकरी खो चुके इंसान को नई नौकरी ढूंढकर ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए परिवार का साथ बहुत ज़रूरी है। लेकिन हर माँ-बाप से इसकी उम्मीद करना मुश्किल है। कुछ माँ-बाप बच्चों से ज़्यादा उनकी नौकरी और पैसे से प्यार करते हैं। एक कंटेंट क्रिएटर ने बताया है कि नौकरी जाने पर माँ-बाप का रिएक्शन कैसा होता है। उनका वीडियो वायरल हो गया है।

डायरेक्टर दयाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि नौकरी जाने के सिर्फ तीन दिन में घर का माहौल कैसे बदल गया। जब नौकरी थी, तो माँ दो रोटी और लेने के लिए ज़ोर देती थीं। वही जब नौकरी खोकर घर आए, तो रोटी पूछने वाला कोई नहीं था। जब मुँह खोलकर दो रोटी और मांगी, तो पापा ने सबके सामने मज़ाक उड़ाया और कहा, 'इसे दो रोटी और चाहिए, दे दो।' उन्होंने अपना दुख बयां करते हुए कहा कि यह बात नौकरी जाने के दर्द से भी ज़्यादा चुभती है। दयाल ने कहा, 'जब आपके पास पैसा होता है, तो सब आपकी इज़्ज़त करते हैं, आपका परिवार भी। जब आपके पास कुछ नहीं होता, तो आपके घरवाले भी आपको अलग नज़र से देखते हैं।'

उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग दयाल को सांत्वना दे रहे हैं और जल्द ही नौकरी मिलने की दुआ कर रहे हैं। कुछ और लोगों ने कमेंट किया है कि सिर्फ लड़के ही नहीं, बल्कि नौकरी खो चुकी या कोई काम न करने वाली लड़कियों को भी लोग इसी तरह देखते हैं।

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़