आखिर किस बात से सास इतनी परेशान हो गई, बहू को गले लगाकर किया कोरोना संक्रमित, फिर घर से निकाला

 पीड़िता ने हेल्थ अधिकारियों से वीडियो ककॉल में बताया कि उसकी सास इस बात से परेशान रहती थी कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उसके फैमली मेंबर से उससे दूरी क्यों बना ली।

ट्रेंडिग डेस्क. कोरोना संक्रमित होने के बाद मरीज को होम आइसोलेशन में रखा जाता है ताकि परिवार के दूसरे सदस्य उसके संपर्क में नहीं आएं। लेकिन कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग महिला होम आइसोलेशन में इस तरह से परेशान हुई की उसने अपनी बहू को गले लगाकर उसे भी संक्रमित कर दिया।  ये मामला तेलंगाना के राजना सिरचिल्ला जिले सोमरीपेटा गांव का है। कोरोना संक्रमित होने के बाद महिला आइसोलेट थी और परिवार के बाकि सदस्य उससे दूर थे।

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित को हो रही हैं यह 5 दिक्कतें तो डॉक्टर्स से करें संपर्क, हर 6 घंटे में चेक करें ऑक्सीजन लेवल

Latest Videos

महिला इस बात से परेशान थी कि उसके कोरोना संक्रमित होने के बाद उसके घरवालों के व्यवहार उसके लिए बदल गया है। उसे किसी से ना तो मिलने दिया जा रहा है और ना कोई उसके पास आता है। इसी बात से नाराज होकर महिला ने जबरन अपनी बहू को गले लगाकर उसे भी संक्रमित कर दिया और अपने घर से भी निकाल दिया। 

बहन की ससुराल पहुंची पीड़िता
सास द्वारा घर से निकालने के बाद पीड़िता की बहन उसे अपने गांव थिम्मापुर ले गई। जहां वो होम आइसोलेशन में है। पीड़िता ने हेल्थ अधिकारियों से वीडियो ककॉल में बताया कि उसकी सास इस बात से परेशान रहती थी कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उसके फैमली मेंबर से उससे दूरी क्यों बना ली। बच्चों को भी बुजुर्ग महिला के पास नहीं जाने दिया जाता था।

इसे भी पढ़ें- कोरोना काल में ऐसे रहें तनाव फ्री, ये पांच बातें करेंगी आपकी हेल्प

बहू को लगाया जबरन गले
पीड़ित बहू ने बताया कि सास को फैमली मेंबर से अलग एक कमरे में रखा गया और वहीं पर खाना दिया जाता था। एक दिन सास ने घर के लोगों से कहा- मेरे मरने के बाद तुम सब सुखी रहना चाहते हो और फिर उसके बाद जबरन मुझे लगा लिया। महिला का पति ओडिशा में रहता है। बहू ने कहा कि वो अपनी सास के खिलाफ केस करना चाहती है और हेल्थ अधिकारी उसकी मदद करें। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025