अमेरिका के दो शहर में भीषण तूफान, बिजली ठप्प, सड़क में खड़े ट्रक पलटने का वीडियो वायरल

Published : Mar 22, 2022, 10:49 PM IST
अमेरिका के दो शहर में भीषण तूफान, बिजली ठप्प, सड़क में खड़े ट्रक पलटने का वीडियो वायरल

सार

 कई लोग बेघर भी हो गए हैं। उनके घरों की छतें भी उड़ गई हैं। हालांकि अभी तक तूफान में किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।  

ट्रेंडिंग डेस्क. अमेरिका के कई शहरों में भयंकर तूफान आया है। इस तूफान के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अमेरिका के टेक्सास (Texas) और ओकलाहोमा (Oklahoma) में भीषण तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है। तूफान के कारण हाइवे औऱ एयरपोर्ट को भी बंद करना पड़ा। वहीं, तेज तूफान के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के तूफान आ सकते हैं। इस चक्रवर्ती तूफान का नाम  (Tornado) दिया गया है।

इसे भी पढे़ं- 60 किमी की दूरी के बीच दो टोल बैरियर हैं तो एक होगा बंद, आधार रखने वालों को मिलेंगे पास: नितिन गडकरी

तूफान इतना तेज था कि सड़क पर खड़ी गाड़ियां और बड़े-बड़े ट्रक भी उड़ गया। अब सोशल मीडिया में इस तूफान के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस तूफान के बारे में कहा जा रहा है कि ये तूफान बीते 30 सालों का सबसे खतरनाक है। अभी तक तूफान से हुए नुकासन का आंकलन नहीं किया गया है।

 

 

लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही इन शहरों के रेलवे स्टेशन और यातायात के साधनों को भी बंद कर दिया गया है। तूफान के कारण बिजली भी प्रभावित हुई है। माना जा रहा है कि इस भीषण तूफान से करीब 45 हजार घरों में इलेक्ट्रिक सिटी प्रभावित हो सकती है। सोशल मीडिया में तूफान से जुड़े कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से तेज तूफान के कारण ट्रक, गाड़ियां और मोबाइल टावर तक उड़ गए हैं।  हालांकि कि रास्ते में गिरे पेड़ों को हटाने का काम शुरू हो गया है। प्रशासन की मदद से लोग रास्तों को साफ करने में जुटे हुए हैं।

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार