2 साल से कम उम्र के बेटे ने ली पिता की जान, यकीन नहीं हुआ तो पढ़ें यह चौंकाने वाला मामला!

Published : Dec 17, 2021, 04:30 PM ISTUpdated : Dec 17, 2021, 05:25 PM IST
2 साल से कम उम्र के बेटे ने ली पिता की जान, यकीन नहीं हुआ तो पढ़ें यह चौंकाने वाला मामला!

सार

25 साल के डस्टिन वाल्टर्स को 5 दिसंबर को हॉस्पिटल ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों ने एक बयान में कहा गया है कि उसे दो साल से कम उम्र के एक बच्चे ने गोली चलाई है। 

जॉर्जिया. अमेरिका के जॉर्जिया में एक बच्चे ने अपने ही पिता को गोली मार दी। मृतक का नाम डस्टिन वाल्टर्स था। उनके एक साल के बेटे मार्स ने गलती से गोली चला दी। फायरिंग के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। मौके पर पुलिस पहुंची तो घर पर एक भरी हुई बंदूक मिली। माना जा रहा है कि पिता की बंदूक बेटे को मिली। उस वक्त वह भरी हुई थी। इसके बाद बच्चे ने ट्रिगर खींच कर फायरिंग कर दी।

25 साल के डस्टिन वाल्टर्स को 5 दिसंबर को हॉस्पिटल ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों ने एक बयान में कहा गया है कि उसे दो साल से कम उम्र के एक बच्चे ने गोली चलाई है। उन्होंने बच्चे के साथ मृतक के रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन वाल्टर्स का अपनी पत्नी तोरी के साथ एक साल का बेटा है। बयान में कहा गया है कि फायरिंग में वाल्टर्स घायल हो गए। 

परिवार के लोग फायरिंग के वक्त घर पर थे मौजूद
जांच अधिकारियों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किस तरह की बंदूक का इस्तेमाल किया गया। लेकिन इस बात की पुष्टि की गई कि गोली लगने के समय पीड़ित के परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे। यह स्पष्ट नहीं है कि किसी रिश्तेदार पर गोलीबारी के संबंध में कोई आपराधिक आरोप है या नहीं। एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी के लिए काम करने वाले वाल्टर्स को 10 दिसंबर को जॉर्जिया के रिनकॉन में उनके गृहनगर में दफनाया गया। 

सवाना के पुलिस चीफ रॉय मिन्टर ने कहा, हम वाल्टर्स परिवार के साथ शोक व्यक्त करते हैं। एक माता-पिता के रूप में मैं कल्पना नहीं कर सकता कि यह परिवार किस दौर से गुजर रहा है। अब हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि माता-पिता इस बात का ध्यान रखे कि उनके घर में ऐसी लापरवाही न हो। 

ये भी पढ़ें..

Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति

पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत

मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग

पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?

'3 पुरुषों के साथ सोई हूं', इस संख्या को बढ़ाने के लिए लड़की ने निकाला अजीब तरीका, जानकर हो जाएंगे शॉक

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH