
नई दिल्ली। एक स्टैंडअप कॉमेडियन को गर्भपात यानी अबॉर्शन पर कॉमेडी के नाम पर भद्दा मजाक करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अब उसका मजाक बना रहे हैं। साथ ही उसके खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। इस कॉमेडियन का नाम है समय रैना। कॉमेडी के दौरान महिलाओं के लिए आपत्तिजनक बात कह कर रैना ने खुद अपना समय खराब कर लिया है।
हाल ही में कॉमेडियन समय रैना ने लोगों को हंसाने के लिए अबॉर्शन पर फनी जोक सुनाया। उन्हें लगा इसे सुनकर लोग दहाड़े मार-मारकर हंसेंगे, मगर हालत उल्टी हो गई। अब लोग उनका भद्दा जोक सुनकर गुस्से में फट पड़े हैं और खुद उन्हें ही खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। अबॉर्शन पर निगेटिव कमेंट देकर वे इन दिनों चर्चा में आ गए हैं।
सोशल मीडिया पर रैना ने लिखा था ये कमेंट
दरअसल, समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट किया था- परसो मैंने आधा घंटा सोचकर गर्लफ्रेंड को फनी ट्वीट लिखा था, उसको पसंद नहीं आया तो उसने डिलीट करवा दिया। कल को जब मैं अबॉर्शन करवाने बोलूं तब मत बोलना माई बॉडी माई च्वाइस। रैना का यह कमेंट पढ़कर लोग दंग रह गए। इसके बाद से ही यूजर्स उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, यूजर्स को भड़कता देख समय रैना ने यू-टर्न लिया और सफाई देने वापस आए। उन्होंने कहा, यह महज मजाक था।
गलती मानने के बाद भी नहीं रूके रैना
हालांकि, यूजर्स इस रिप्लाई के पहले और बाद में भी उन पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। एक यूजर ने कहा, जोक के नाम पर अपनी भद्दी सोच को बढ़ावा मत दीजिए। एक यूजर ने लिखा कि उन्हें ऐसा कहने से पहले सौ बार सोचना चाहिए था। इसके बाद रैना ने इसी मुद्दे पर अगले दिन एक भद्दा मजाक और पोस्ट किया, एक जोक बनाया था कि गर्लफ्रेंड ने मुझसे फनी ट्वीट डिलीट करवाया तो अब मुझे लगता है मैं उससे उसका गर्भ डिलीट करवा सकता हूं। जाहिर है कि ये एक आयरॉनिकल जोक था।
नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं
दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लंबाई और वजन जानकर हर कोई है दंग
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News