ये नर्क की बिल्ली नहीं.. उससे भी बुरी चीज है, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो देखिए सब समझ जाएंगे

फोटोग्रॉफर ब्योर्न स्टीनबेक ने ट्विटर पर अपने अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके संकेतों को देखकर कुछ यूजर्स इसकी तुलना नर्क की बिल्ली से कर रहे हैं। हालांकि, यह वीडियो आइसलैंड के एक सक्रिय ज्वालामुखी का है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आइसलैंड के एक्टिव ज्वालामुखी से लावा निकलता दिख रहा है। डार्क थीम वाला यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किया गया है और इसे देखकर कई यूजर्स हैरान हैं। कुछ यूजर्स ने इसकी तुलना नर्क की बिल्ली से कर दी है। वीडियो में करीब-करीब जो फोटो उभर रही है, वह किसी बिल्ली के समान ही दिख रही है। 

इस फुटेज को ड्रोन फोटाग्रॉफर ब्योर्न स्टीनबेक नाम के यूजर ने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है, जहां से यह वायरल हुआ। फोटोग्रॉफर ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, गुडनाइट और याद रखें यह कमाल का आइसलैंड है। वीडियो को अब तक 11 हजार सात सौ से अधिक बार देखा गया है, जबकि साढ़े पांच सौ से अधिक यूजर्स ने इसे पसंद किया है।बहुत से यूजर ने इसे रीट्वीट और कमेंट भी किया है। 

Latest Videos

 

दो मिनट लंबा यह वीडियो मैग्मा और कठोर चट्टान के फटने की वजह से आई दरारों और उनके बीच से बहने वाले लावे के कारण पहली नजर में बिल्ली के समान दिख रही है। जैसे-जैसे कैमरा घूमता रहता है और घाटी की तरफ गुजरता है, तब बिल्ली की पूंछ जैसी आकृति भी दिख रही है। आइसलैंड मौसम विभाग के अनुसार, पिछले बुधवार को आइसलैंड के केफ्लॉविक एयरपोर्ट के पास ज्वालामुखी में विस्फोट की सूचना मिली थी। 

यूरोप का सबसे बड़ा और सक्रिय ज्वालामुखी क्षेत्र
अधिकारियों ने बताया कि ज्वालामुखी में हुए विस्फोट की वजह से आसपास के इलाके में लावा तेजी से बहने लगा। इसके बाद चेतावनी और अलर्ट जारी किया गया। हालांकि, चमकीले नारंगी रंग के लावे को पास से देखने आने के लिए लोगों की रुचि बढ़ती गई और वहां लोगों की भीड़ जुट गई। एक यूजर ने लिखा, यह नर्क की बिल्ली समान दिख रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा, पुल के बचे रहने के लिए विशेष प्रार्थना किजिए, जिससे आपको रोजगार के लिए बर्फ और आग की इस भूमि आइसलैंड पर आने का अवसर मिले। फेगरादेल्सफ्जल ज्वालामुखी (Fagradalsfjall Volcano) आइसलैंड के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है और स्थानीय  समय के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 1 बजकर 18 मिनट पर फट गया। आइसलैंड के मौसम विभाग कार्यालय ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को अलर्ट भेजा कि पास नहीं जाएं, मगर बहुत से लोग अपने बच्चों के साथ मौके पर फोटो और वीडियो लेने के लिए गए। आईलैंड आग और बर्फ की भूमि के तौर पर मशहूर है। यह यूरोप का सबसे बड़ा और सक्रिय ज्वालामुखी क्षेत्र है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

मछली भी होती है बाघ की रिश्तेदार! जानिए क्या नाम है इसका और कहां मिली 

500 कारीगर-4 शिफ्ट में काम...हर घर तिरंगा अभियान के लिए अब्दुल गफ्फार की दुकान पर रोज बन रहा डेढ़ लाख झंडा 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts