सोशल मीडिया पर पांडा को नाश्ते के लिए उठाए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जू कीपर के उसे पोक करने के बाद पांडा जिस तरह घूमता है और अपना नाश्ता लेता है, वह सभी को लुभा रहा है। यह वीडियो अब तक साढ़े आठ लाख से ज्यादा बार देखा गया है।
नई दिल्ली। जानवरों को जंगल या फिर संरक्षित जगह जहां उन्हें रखा गया हो, वहां खेलते-खाते और मस्ती करते देखना कितना अच्छा लगता है। इसका नजारा आप सामने से देखें मौके पर मौजूद रहकर तो बात ही क्या है, मगर आपके पास यह विकल्प नहीं है और सिर्फ वीडियो ही देख सकते हैं, तो भी यह वीडियो आपका मूड खुश कर देगा।
ऐसा ही एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पांडा किसी जू में है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पांडा ऊंचाई पर लगे लकड़ी के एक तख्ते पर सो रहा है। एक महिला जू कीपर आती है और जगाने के लिए गाजर से उसकी पीठ खोदती है। दो-तीन बार ऐसा करने पर पांडा थोड़ी हरकत करता है और करवट लेते हुए पलटता है।
उठो! तुम्हारे नाश्ते का समय हो गया
जैसे ही पांडा पलटते हुए पीठ के बल होता है, जू कीपर उसे फटाफट गाजर और बिस्किट थमाता है और दूसरे जानवरों को देने के लिए वहां से तेजी से निकल जाता है। यह वीडियो सोशल मीडया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है,, उठो, नाश्ते का समय हो गया। जू कीपर हाथ में गाजर लिए हुए है और उसी से उसे पोक करता है। पांडा जैसे की घूमता है जू कीपर उसे बिस्किट और गाजर सौंप देती है।
साढ़े आठ लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
इस वायरल वीडियो को 8 लाख 60 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं 43 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। इसके अलावा, करीब साढ़े सात यूजर्स ने इसे रीट्टीट किया है और एक हजार से अधिक यूजर ने इस पर अपने विचार प्रकट किए हैं। बता दें कि पांडा बेहद अनाड़ी, मगर मनमोहक जानवर होता है। उसकी मस्तियां लोगों को खुश कर देती हैं। एक यूजर ने लिखा, मेरा अगला जन्म पांडा के रूप में ही हो।
ताज्जुब की बात: यह शख्स 50 साल से लगभग रोज खा रहा मैकडॉनल्ड का बर्गर, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम