तेज बहाव वाली नदी में डूबी कार की छत पर बैठे दंपत्ति का वीडियो वायरल

वीडियो में नजारा वाइड होने पर ही स्थिति की भयावहता का अंदाजा होता है. विशाल नदी में उन दोनों की कार फंसी हुई है. कई बार तो कार की छत तक पानी चढ़ता हुआ दिखाई देता है।

 ालावस्था में बदलाव के कारण आज पूरी दुनिया में भारी बारिश हो रही है। किसी खास जगह पर एक निश्चित समय में होने वाली तेज बारिश को ही अतिवृष्टि कहते हैं।  तेज गति से अचानक होने वाली बारिश का पानी जब निकास के रास्ते न मिलने पर अक्सर भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदाएं आती हैं। यूरोपीय देशों से लेकर भारत, पूर्वी एशियाई देश और अमेरिकी महाद्वीप तक में अतिवृष्टि के कारण होने वाले नुकसान में लगातार इजाफा हो रहा है। यह चिंता का विषय है। आए दिन सोशल मीडिया पर अतिवृष्टि से जुड़े भयावह वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से सामने आया, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स सन्न रह गए। 

तेज बारिश के कारण उफान पर बह रही नदी के बीचोंबीच फंसी एक कार की छत पर बेहद 'रिलैक्स्ड' होकर बैठे एक दंपत्ति का वीडियो वायरल हुआ। कार का ऊपरी हिस्सा को छोड़कर बाकी सब पानी में डूबा हुआ है। नदी में पानी का बहाव भी काफी तेज है। लेकिन, दंपत्ति को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, ऐसा उनका अंदाज देखकर लग रहा है। पति फोन पर किसी से बात करने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच, महिला नदी के दूसरी ओर खड़े लोगों को हाथ हिलाकर इशारा करती हुई भी दिखाई देती है। दोनों का शांत और धैर्य भरा अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आया। दोनों को लोग पैरेलल यूनिवर्स का जैक एंड रोज (टाइटैनिक) बता रहे हैं। 

Latest Videos

 

वीडियो में नजारा वाइड होने पर ही स्थिति की भयावहता का अंदाजा होता है. विशाल नदी में उन दोनों की कार फंसी हुई है. कई बार तो कार की छत तक पानी चढ़ता हुआ दिखाई देता है. लेकिन, अपने आसपास हो रही इस घटना पर ज्यादा ध्यान न देते हुए वह व्यक्ति लगातार किसी को फोन करके वहां से निकलने की कोशिश कर रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी लिखा कि दोनों की उम्र में काफी अंतर है, ऐसे में यह मां-बेटा भी हो सकते हैं. लेकिन, सभी को हैरान करने वाली बात यह रही कि दोनों कितने शांत थे. हालांकि, वीडियो में यह नहीं बताया गया है कि इस दंपत्ति के साथ आगे क्या हुआ.

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवं भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal