बाल न बढ़ाएं-आंख न मिलाएं...सीनियर्स ने जूनियर्स के लिए जारी किया कोड ऑफ कन्डक्ट

भारत के एक कॉलेज में सीनियर्स द्वारा जूनियर्स के लिए बनाई गई एक विवादास्पद आचार संहिता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 11, 2024 6:27 AM IST

रैगिंग प्रतिबंधित है। कई कॉलेजों में, अधिकांश जूनियर छात्रों को रैगिंग की कठोर परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। इनमें से कुछ रैगिंग बहुत गंभीर भी होती हैं। भारत के एक कॉलेज के सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के लिए तैयार की गई एक आचार संहिता अब एक्स (ट्विटर) पर वायरल हो रही है और इसकी काफी आलोचना हो रही है. 

neural nets. नाम के एक यूजर ने इस आचार संहिता की तस्वीर एक्स पर शेयर की है। इसमें जूनियर्स के लिए कई नियम बताए गए हैं। एक भारतीय कॉलेज में सीनियर्स द्वारा जूनियर्स के लिए बनाई गई आचार संहिता। इस माहौल में बच्चे कैसे पढ़ेंगे, या कैसे बढ़ेंगे, इस कैप्शन के साथ तस्वीर एक्स पर पोस्ट की गई है। इसमें कई कठोर नियम हैं जिनका पालन बच्चों को करना होगा. 

Latest Videos

इसमें कहा गया है कि पूरी बाजू की कमीज और काली पैंट पहननी चाहिए। हमेशा लेस और मोजे के साथ जूते पहनने चाहिए। एक्सट्रीम शॉर्ट हेयरकट होना चाहिए, अलग-अलग दुकानों के नाम लेकर वहां जाने की इजाजत नहीं है, यह भी इसमें लिखा है। सीनियर्स से पहले बात नहीं करनी चाहिए, हमेशा सीनियर्स का सम्मान करना चाहिए, थर्ड ईयर को प्री-फाइनल और फोर्थ ईयर को फाइनल ईयर कहना चाहिए, सीनियर्स से आँख नहीं मिलानी चाहिए, यूनिवर्सिटी आते-जाते कतार में चलना चाहिए, सिगरेट या शराब नहीं पीनी चाहिए, जैसे कई नियम इस आचार संहिता में बताए गए हैं. 

यह तस्वीर बहुत जल्दी वायरल हो गई। इस आचार संहिता की कड़ी आलोचना भी हुई। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि सीनियर्स ने यह मजाक में बनाया होगा। हालांकि, यह किस कॉलेज का मामला है, यह स्पष्ट नहीं है.

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ