जब पत्नी आपको गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ लेती है तो..., Video में देखें क्या हुआ

ड्राइवर सीट से महिला का पति इस दौरान हंसते हुए बाहर निकलता है. इस दौरान कार की छत पर लगे सनरूफ को खोलकर एक युवती कार के ऊपर चढ़कर बैठती हुई भी दिखाई देती है.

आजकल हर बात वीडियो के ज़रिए ही शेयर की जाती है. पिछले दिनों एक महिला द्वारा एक कार का अगला शीशा तोड़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. रात के समय स्ट्रीट लाइट की रोशनी में, जहाँ लोग देख रहे थे, महिला ने एक बैट से कार का शीशा तोड़ दिया. कुछ लोग इस घटना का वीडियो बनाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देखकर पहले तो सोशल मीडिया यूजर्स महिला के खिलाफ हो गए, लेकिन जब उन्हें मामले की सच्चाई पता चली तो वे सब महिला के साथ आ गए. 

सड़क किनारे खड़ी कार के सामने के शीशे को महिला तोड़ने की कोशिश कर रही है. कुछ देर बाद कार धीरे-धीरे बाहर निकलती है. इस दौरान महिला कार के दूसरी तरफ पहुंच जाती है और उस तरफ के शीशे को तोड़ने की कोशिश करती है. ड्राइवर सीट से महिला का पति इस दौरान हंसते हुए बाहर निकलता है. इस दौरान कार की छत पर लगे सनरूफ को खोलकर एक युवती कार के ऊपर चढ़कर बैठती हुई भी दिखाई देती है. पति और उसकी गर्लफ्रेंड भले ही हंसते हुए मामले को टाल रहे हों, लेकिन वीडियो में महिला का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है. “जब आपकी पत्नी आपको आपकी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ लेती है." वीडियो पर यह कैप्शन लिखा हुआ था. 

Latest Videos

 

स्कूल यूनिफॉर्म में लड़की ने चुराई स्कूटी, वाराणसी का वीडियो वायरल

"एक सच्ची कहानी" इस कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया गया था. इंस्टाग्राम पर 30 लाख से ज़्यादा लोगों ने वीडियो देखा. वीडियो देखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने जहाँ एक तरफ पत्नी का साथ दिया, वहीं ऐसे समय में भी हंसते हुए खड़े पति की आलोचना की, जो पत्नी की भावनाओं को नहीं समझ पाया. "अगर मैं ऐसा करता, तो आपके लिए सबसे पहला काम आपकी उस मुस्कान को मिटाना होता." एक दर्शक ने लिखा. "वह ज़ोर से वार नहीं कर रही है." एक अन्य दर्शक ने शिकायत की. "तुम्हें पीछे की खिड़की तोड़नी चाहिए थी. क्योंकि उसका बीमा नहीं होता है." एक अन्य ने लिखा. “उसने उसे क्यों नहीं मारा?” एक अन्य का सवाल था. 

'क्राइम ब्रांच' के अधिकारी बनकर आए, वकील को उठा ले गए और 5 लाख रुपये लूट लिए
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयाग के महत्व का भी किया जिक्र । PM Modi Prayagraj Visit
लंबी उम्र के लिए जापान के लोग अपनाते हैं ये हेल्दी टिप्स, आप भी कर सकते हैं फॉलो
बैलेट से चुनाव से लेकर अडानी के मुनाफे तक... संसद में फर्स्ट स्पीच में ही छा गईं Priyanka Gandhi
Allu Arjun Arrested: कितने दिन जेल में रहेंगे अल्लू अर्जुन, केस में कितनी हो सकती है सजा । Pushpa 2
Hanuman Ashtami 2024: कब है हनुमान अष्टमी, क्यों मनाया जाता है यह पर्व?