ओला बुक करने के बाद भी पैदल क्यों चला बंदा?, वायरल हो गया युवक का पोस्ट

‘राइड के लिए कोशिश की, आखिर में चलने का फैसला किया’ ऐसा लिखते हुए एक युवक ने रेडिट पर अपना अनुभव साझा किया है. साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

अपनी ट्रैफिक समस्याओं के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाला शहर है बेंगलुरु. हर दिन यहां ट्रैफिक जाम बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अब फिर से चर्चा में है. ओला कैब बुक करने वाले एक युवक ने रेडिट पर अपना अनुभव साझा किया है. 

‘राइड के लिए कोशिश की, आखिर में चलने का फैसला किया’ ऐसा लिखते हुए एक युवक ने रेडिट पर अपना अनुभव साझा किया है. साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसमें ओला ऐप दिख रहा है. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के लिए राइड रिक्वेस्ट की गई है. आमतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में, व्यस्त समय के दौरान ओला और उबर मिलना बहुत मुश्किल होता है. हालांकि, यहाँ एक ड्राइवर ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. लेकिन, इसके बाद जो हुआ वो काफी दिलचस्प है. 

Latest Videos

ड्राइवर को पहुंचने में कितना समय लगता है? 51 मिनट. युवक का यह पोस्ट देखते ही देखते रेडिट पर वायरल हो गया. कई लोगों ने कमेंट करके बताया कि कैसे राइड कैंसिल करना और ज्यादा किराया देना यहां आम बात हो गई है. एक यूजर ने कमेंट किया कि वह शनिवार को मॉल और अन्य जगहों पर जाने के लिए बेंगलुरु आया था. उस यात्रा में उसने कुल चार ऑटो बुक किए. इनमें से पहले दो ने जगह पर पहुंचने के बाद ज्यादा ऑटो किराया माँगा. बाकी दो ने ट्रिप शुरू करने से पहले ही ज्यादा पैसे माँगे. अगर ट्रिप कैंसिल करनी हो तो भी मानते नहीं हैं. कई लोगों ने कमेंट करके बताया कि बेंगलुरु में सफर करना कितना मुश्किल है. 

Share this article
click me!

Latest Videos

नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयाग के महत्व का भी किया जिक्र । PM Modi Prayagraj Visit
बैलेट से चुनाव से लेकर अडानी के मुनाफे तक... संसद में फर्स्ट स्पीच में ही छा गईं Priyanka Gandhi
Allu Arjun Arrested: कितने दिन जेल में रहेंगे अल्लू अर्जुन, केस में कितनी हो सकती है सजा । Pushpa 2
रात ढलने दीजिए, बेवफा और... महुआ मोइत्रा का भाषण और छूटी सांसदों की हंसी #Shorts