ओला बुक करने के बाद भी पैदल क्यों चला बंदा?, वायरल हो गया युवक का पोस्ट

‘राइड के लिए कोशिश की, आखिर में चलने का फैसला किया’ ऐसा लिखते हुए एक युवक ने रेडिट पर अपना अनुभव साझा किया है. साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 11, 2024 4:32 AM IST

अपनी ट्रैफिक समस्याओं के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाला शहर है बेंगलुरु. हर दिन यहां ट्रैफिक जाम बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अब फिर से चर्चा में है. ओला कैब बुक करने वाले एक युवक ने रेडिट पर अपना अनुभव साझा किया है. 

‘राइड के लिए कोशिश की, आखिर में चलने का फैसला किया’ ऐसा लिखते हुए एक युवक ने रेडिट पर अपना अनुभव साझा किया है. साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसमें ओला ऐप दिख रहा है. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के लिए राइड रिक्वेस्ट की गई है. आमतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में, व्यस्त समय के दौरान ओला और उबर मिलना बहुत मुश्किल होता है. हालांकि, यहाँ एक ड्राइवर ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. लेकिन, इसके बाद जो हुआ वो काफी दिलचस्प है. 

Latest Videos

ड्राइवर को पहुंचने में कितना समय लगता है? 51 मिनट. युवक का यह पोस्ट देखते ही देखते रेडिट पर वायरल हो गया. कई लोगों ने कमेंट करके बताया कि कैसे राइड कैंसिल करना और ज्यादा किराया देना यहां आम बात हो गई है. एक यूजर ने कमेंट किया कि वह शनिवार को मॉल और अन्य जगहों पर जाने के लिए बेंगलुरु आया था. उस यात्रा में उसने कुल चार ऑटो बुक किए. इनमें से पहले दो ने जगह पर पहुंचने के बाद ज्यादा ऑटो किराया माँगा. बाकी दो ने ट्रिप शुरू करने से पहले ही ज्यादा पैसे माँगे. अगर ट्रिप कैंसिल करनी हो तो भी मानते नहीं हैं. कई लोगों ने कमेंट करके बताया कि बेंगलुरु में सफर करना कितना मुश्किल है. 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बबुआ अभी बालिग नहीं...' CM Yogi Adityanath को क्यों सताने लगी मुलायम सिंह यादव की चिंता
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts