बड़े होकर जब बच्चे ये सीन देखेंगे तो आप क्या जवाब देंगे? एक पिता का वीडियो वायरल

खड़ी ढलान से खतरनाक तरीके से नीचे उतर रही बच्चों की खिलौना गाड़ी वहां मौजूद एकमात्र पेड़ से टकराकर पलट जाती है। इसके बाद यह नजारा देखकर पिता हंसी नहीं रोक पाते हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 17, 2024 5:20 AM IST

चपन की कुछ यादें बड़े होने के बाद भी हम नहीं भूलते हैं। यह कभी चोट के निशान की याद होती है तो कभी उस घटना से जुड़ी सुखद या दुखद यादें। बचपन की एक शरारत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो ज्यादातर लोगों ने यही लिखा कि आगे, सालों बाद जब वीडियो में दिख रहे बच्चे बड़े हो जाएंगे तो अपने पिता से इस घटना के बारे में कैसे बात करेंगे। उन्हें ऐसा सोचने पर मजबूर किया वीडियो के आखिर में बच्चों के हादसे का शिकार होने पर हंसते हुए पिता के रवैये ने। 

वीडियो की शुरुआत एक पहाड़ी पर से होती है जहां हरी घास से ढकी ढलान पर दो बच्चे ट्रॉली वॉकर में, डाउनहिल ट्रॉली राइड का आनंद ले रहे हैं। जैसे-जैसे वे नीचे आते हैं, खिलौना गाड़ी की गति बढ़ती जाती है। इसके बाद जब वे खतरनाक तरीके से एक सड़क पार करते हैं तो देखने वालों की सांसें थम जाती हैं। हालांकि, वह छोटी सी ट्रॉली उन्हें लेकर सड़क पार तो कर लेती है लेकिन उस इलाके में मौजूद एकमात्र पेड़ से जा टकराती है और पलट जाती है। इस दौरान बच्चों की सवारी का वीडियो बना रहे पिता हंस पड़ते हैं। बच्चे जब पेड़ से टकराकर गिरते हैं तो देखने वाला व्यक्ति सकते में आ जाता है और तभी बैकग्राउंड में पिता की हंसी सुनाई देती है। 

Latest Videos

 

'हे डैड, वॉच दिस' कैप्शन के साथ 'द बॉय किड्स' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बेटा अपने पिता के पुराने मजाक को खुद पिता को दिखा रहा है। इस वीडियो को अब तक दो करोड़ बीस लाख बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने बच्चों को अकेला छोड़ देने वाले माता-पिता के बारे में अपने अनुभव साझा किए। एक दर्शक ने लिखा, "मां आसपास नहीं थी।" "यह उनके लिए एक मजबूत याददाश्त है। वे 90 साल के हो सकते हैं और अभी भी इस पल के बारे में बात कर रहे होंगे।" एक अन्य दर्शक ने लिखा। 'लेकिन, यह उस पेड़ से कैसे टकराया?' एक अन्य दर्शक को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है बीजेपी का 'प्लान-12' , हरियाणा में पूरा खेल साधने की है तैयारी । Haryana Election
धंधे में चाहिए तरक्की, इस खास मुहूर्त में करें विश्वकर्मा पूजा । Vishwakarma Puja Muhrat
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
Arvind Kejriwal के इस्तीफे के बाद कैसे चलेगी दिल्ली सरकार, AAP नेता ने बताई पूरी टाइमलाइन
बाल-बाल बच गई धरती! दोपहर में आने वाली थी बड़ी तबाही । Earth Asteroid Collision