Zomato ऑफिस में दुनिया की महंगी कारें! ये Deepinder Goyal की फेवरेट,Watch Video

वायरल वीडियो में जोमैटो के गुड़गांव हेडक्वार्टर में लग्जरी कारों को दिखाया गया है, जिसमें CEO दीपिंदर गोयल की एस्टन मार्टिन डीबी12 भी शामिल है। इसमें पोर्श, लेम्बोर्गिनी, फेरारी, ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी ब्रांड्स की कारें नजर आ रही हैं। 

Rupesh Sahu | Published : Sep 16, 2024 5:12 PM IST / Updated: Sep 16 2024, 11:11 PM IST

वायरल न्यूज, zomato gurgaon hq supercars ceo deepinder goyal aston martin db12 । Zomato की मौजूदगी हर शहर में हो चुकी है। हर गली मोहल्ले में डिलीवरी को फूड पहुंचाते हुए देखा जा सकता है। इस बीच एक वायरल इंस्टाग्राम वीडियो में जोमैटो और ब्लिंकिट के गुड़गांव हेड क्वार्टर में शानदार कारों को दिखाया गया है। इसमें सीईओ दीपिंदर गोयल ( CEO Deepinder Goyal ) की एस्टन मार्टिन डीबी12 ( aston martin db12 ) भी शामिल है। पार्किंग में पोर्श, लेम्बोर्गिनी, फेरारी, ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू ( Porsche, Lamborghini, Ferrari, Audi, Mercedes, BMW ) मॉडल भी हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया है।

भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप में शामिल है जोमैटो

Latest Videos

जोमैटो की शुरुआत साल 2008 में एक रेस्तरां रिव्यू प्लेटफ़ॉर्म के तौर पर की गई थी। अब ये फूड डिलीवरी के साथ-साथ ग्रॉसरी डिलीवरी में लीडिंग कंपनी है। ब्लिंकिट को खरीदने के बाद जोमैटो अब एक मल्टी-सर्विस कंपनी बन चुकी है। ये देश की सबसे बड़े स्टार्टअप्स में शामिल की जाती है। ज़ोमैटो ने पेटीएम के मूवी टिकटिंग प्लेटफ़ॉर्म, टिकटन्यू और लाइव इवेंट प्लेटफ़ॉर्म, इनसाइडर का टेकओवर कर लिया है, जो अब रिलायंस के सपोर्ट वाले बुकमायशो के साथ बाजार में एंट्री करने जा रहा है। बता दें कि इस साल जोमैटो के शेयर में दुगुना उछाल आया है। 

 

 

ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल 9,300 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ गुड़गांव के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे यूएनओ मिंडा के निर्मल कुमार मिंडा हैं, जिनकी नेटवर्थ 30,800 करोड़ है। गुड़गांव के टॉप पांच सबसे अमीर शख्स में मामाअर्थ के वरुण और ग़ज़ल अलघ ( Varun, Ghazal Alagh of Mamaearth ) के साथ ज्योति भाटिया और रविंदर कुमार भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 
दारूबाज ने अनिरुद्धाचार्य से लिया पंगा,मिला जवाब,रह गया हक्का-बक्का,Watch Video

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पितृपक्ष में श्राद्ध ना करने पर होती हैं 4 परेशानियां । Pitra Paksha 2024
कोलकाता केस: पुलिस इन 10 बड़ी गलतियों ने छीना ममता बनर्जी का सुकून । Kolkata Doctor Case
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई