पापा ने मारी बाजी ! मां की कोशिशों को मासूम ने दिया बड़ा झटका

Published : Sep 16, 2024, 08:36 PM ISTUpdated : Sep 16, 2024, 09:18 PM IST
 baby says papa

सार

एक वायरल वीडियो में, एक बच्चा अपनी मां को 'मम्मी' कहने के बजाय 'पापा' कहकर सभी को हैरान कर देता है। पिता का डांस और उत्साह बच्चे का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है, जिससे मां थोड़ी निराश हो जाती है।

वायरल न्यूज, baby says papa instead of mom । बच्चे मां के करीब होते हैं, उनके मुंह से निकला पहला शब्द भी मां ही होता है। लेकिन कभी-कभी बच्चे उम्मीद के विपरीत बात कर जाते हैं। यहां कुछ ऐसे ही हालात बनते दिख रहे हैं। एक मैरिड कपल अपने बेटे के साथ खेल रहे हैं। बच्चा मां की गोद में है, वही वो उसे मम्मा कहना सिखा रही है। लेकिन इस दौरान पापा उसका ध्यान खींचने के लिए डांस शुरु कर देते हैं। अब बच्चा जैसे ही पापा को देखता है, वो मम्मी की बात को इग्नोर करके पप्पा-पप्पा की आवाज लगाने लगता है ।

मां की जगह बोला पापा

इंस्टाग्राम यूजर Vaishag S द्वारा शेयर किए गए वीडियो को कैप्शन दिया- "डैडीज़ बॉय" । इस क्लिप में एक मां बड़े स्नेह से अपने बेटे से "मम्मी" कहने की गुजारिश कर रही है। उसके बार-बार कोशिश करने के बावजूद भी बच्चा खामोश रहता है। इस बीच, पिता अपने बच्चे को इशारा करते हुए "पापा" कहने के लिए कहता है। इसके बाद ये नवजात माँ को सरप्राइज करते हुए, "पापा" कह देता है। इससे पिता खूब खुश हो जाता है, वो नाचना शुरू कर देता है । इसके बाद तो बच्चा लगातार "पापा" कहने लगता है। वही मां थोड़ा निराश हो जाती है।

वायरल वीडियो को मिले करोड़ों व्यूज

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को 8.5 करोड़ से अधिक व्यूज मिले हैं । वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए. एक यूजर ने कॉमेंट किया, '' बेटे के बाद पिता का रिएक्शन देखकर मैं एकदम हैरान हूं.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''मेरे यहां भी ऐसा ही होता है। एक तीसरे नेटीजन्स ने कमेंट किया, “बेबी ने कमाल- धमाल कर दिया, बेचारी माँ का चेहरा देखने के लायक है।” कई अन्य यूजर्स अपने इमोशन दिखाए हैं।

 

 

 

ये भी पढ़ें- 

दारूबाज ने अनिरुद्धाचार्य से लिया पंगा,मिला जवाब,रह गया हक्का-बक्का,Watch Video

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर