कैमरामैन का पेड़ पर चढ़ना, अचानक आई बाढ़ से मची दहशत-Watch Video

Published : Oct 07, 2024, 10:07 AM IST
कैमरामैन का पेड़ पर चढ़ना, अचानक आई बाढ़ से मची दहशत-Watch Video

सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक कैमरामैन अचानक आई बाढ़ से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ता दिख रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग जानना चाहते हैं कि आखिर हुआ क्या था और कैमरामैन सुरक्षित है या नहीं।

हाल ही में, जलवायु परिवर्तन के कारण दुनिया भर में अलग-अलग तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कुछ जगहों पर तूफान और ज्वालामुखी विस्फोट बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी जगहों पर भीषण गर्मी और भारी बारिश हो रही है। खाड़ी देश, जो कभी रेगिस्तान हुआ करते थे, वहाँ भी बर्फबारी और बारिश के कारण हरियाली देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर हर पल ऐसे कई नज़ारे देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक वीडियो पिछले दिनों खूब वायरल हुआ। यह वीडियो 'टी कैट बिटकॉइन' नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था, जो लोकप्रिय चीनी वीडियो शेयर करता है। 

वीडियो में एक किनारे पर पास की नदी से अचानक पानी तेज़ लहरों की तरह चढ़ता हुआ दिखाई देता है। पानी को आते देख डरे हुए कैमरामैन इस दौरान कूदकर पेड़ पर चढ़ जाता है। डर के मारे उसकी हाँफने की आवाज़ पूरे वीडियो में सुनाई देती है। हर पल ऐसा लगता है जैसे पानी और बढ़ेगा, लेकिन अचानक पानी दूसरी तरफ बह जाता है और किनारा पहले जैसा हो जाता है। कैमरामैन की इस हरकत ने कई लोगों का ध्यान खींचा। वीडियो देखने के बाद कई लोग यह जानने के लिए उत्सुक हुए कि आखिर हुआ क्या था। 

एक दर्शक ने लिखा कि नदी में जहाज के गुजरने से उठी लहरों के कारण किनारे पर पानी आ गया होगा। चीन एक ऐसा देश है जो विशाल नदियों, जैसे येलो नदी, के लिए जाना जाता है। वीडियो की शुरुआत देखने वाले एक दर्शक ने कमेंट बॉक्स में मजाक में पूछा, 'कैमरामैन कितनी देर तक पेड़ पर बैठा रहा?' वहीं कुछ अन्य लोगों ने पेड़ पर चढ़ने के महत्व के बारे में बताया। बहुत से लोग यह भी जानना चाहते थे कि कैमरामैन सुरक्षित है या नहीं। वहीं कुछ लोग इस बात को लेकर चिंतित थे कि कहीं कोई बांध तो नहीं टूटा है।

PREV

Recommended Stories

Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!
Watch Video: ससुराल के लिए निकली दुल्हन का एक अंदाज देख दूल्हा बोला- भगवान बचाए