आंखों के सामने रुमाल को बना दिया सांप, लड़की की निकल गई चीख, Viral Video

Published : Oct 06, 2024, 01:27 PM ISTUpdated : Oct 06, 2024, 01:34 PM IST
handkerchief snake

सार

एक मैजिशियन का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसने रुमाल से स्नैक बनाने की ट्रिक दिखाई है, इसने इंटरनेट पर  कोहारम मचा दिया है। वीडियो में एक युवक रेस्टोरेंट में रुमाल से सांप निकालकर सबको हैरान कर देता है।

वायरल न्यूज, viral magic handkerchief snake trick video । जादूगरी बहुत पुराना खेल है। कई सारे लोग छोटी- छोटी ट्रिक लगाकर मैजिक दिखाते हैं । सामान्य आदमी तो इस ट्रिक को पहचान भी नहीं पाता है। बच्चों को जादू बहुत पसंद आता है, वे इस ट्रिकी गेम को सही ही मानते हैं। आमतौर पर मैजिशियल रुमाल से गुलदस्ता, कबूतर कोई छोटा गिफ्ट आयटम शो ऑफ करते हैं। लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं कि सबकी आंखों के सामने एक जादूगर रुमाल से सांप बना दे। इसके साथ रुमाल का नामो निशान तक दिखाई ना दे। यदि आपको इसमें कोई भी शक हो तो ये वीडियो जरुर देखना चाहिए।

जादूगर ने  रुमाल से बना दिया सांप 

@TheFigen_के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक जेब से एक मल्टी कलर का रुमाल निकालता है । वो सब को रुमाल को खोलकर, झटकार के दिखाता है। इसके बाद ये शख्स रुमाल को टेबल पर सांप के स्टाइल में बिछा देता है। इसके बाद ये जादूगर टेबल पर रखी सॉल्ट बॉटल से इस रुमाल पर नमक छिड़कता है। इसके बाद अचानक से इस रुमाल से सांप निकलने लगता है। इसके बाद पूरा रुमाल सांप में बदल जाता है। ये स्नैक राउंड टेबल पर एक छोर पर बैठी लड़की की तरफ लपकता है, जिसके बाद वह डरकर दूर भागती है। वहीं आसपास बैठे लोग भी सकते में आ जाते हैं। वहीं ये शख्स लड़की के व्हाइट बैग पर चढ़ जाता है। इसके बाद ये मैजिशियन इस सांप को एक पॉलिथिन में पैक कर देता है। इस बीच रेस्टारेंट में मौजूद हर शख्स बड़े ही आश्चर्य से जादूगर को देखते रह जाते हैं।

 

 

कहां से आया सांप, किसी के पास नहीं जवाब 

इसमें कहीं कोई लीक पॉइंट नहीं दिखता है। शख्स हाफ टी शर्ट पहने हुए हैं। इसलिए शर्ट की बांह से सांप निकालने की ट्रिक की गुंजाइश नहीं है। वहीं इस टेबल पर व्हाइट कवर बिछा हुआ है। जो कहां से भी डिस्टर्ब नहीं होता है। अब सवाल उठता है कि सांप आया तो आया कहां से वहीं रुमाल गया तो कहां गया। इसपर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। सभी इसी तरह के सवाल कर रहे हैं। लेकिन जवाब किसी के पास नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- 

दूल्हे की शाही एंट्री देख दुल्हन हो गई भावुक, वीडियो जीत लेगा आपका दिल

PREV

Recommended Stories

Bondi Beach attack: आतंकी के गिरफ्तार होते ही लोगों ने खोया आपा, वायरल वीडियो में दिखा गुस्सा
NRI फैमिली का सवाल वायरल, 'क्या झुग्गी में रहने के लिए 4 करोड़ लगते हैं?'