भैसों के झुंड से जान बचाने ने लिए शेरनी ने किया ऐसा काम, यूजर्स बोले- रजिया गुंड़ों में फंस गई

इस वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को wildlife_stories_ नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है। अब इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।  

Pawan Tiwari | Published : Apr 25, 2022 7:13 AM IST

ट्रेडिंग डेस्क. सोशल मीडिया (social media) में अजीब-अजीब तरह के वीडियो वायरल (video viral) होते हैं। कभी-कभी ये वीडियो फनी (funny video) होते हैं तो कभी-कभी हमें कई तरह के मैसेज भी देते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर आप कहेंगे की वाकई एकता में बहुत ताकत होती है। स्थिति चाहे कैसी भी क्यों ना हो यदि हम एक साथ हों तो किसी भी मुसीबत से लड़ सकते हैं। दरअसल, इस वायरल वीडियो में भैसों का एक झुंड शेरनी को पीछे हटने पर मजबूर कर देता है। आइए जानते हैं क्या है मामला।

एकता के दम पर भगाया शेरनी को
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेरनी को भैंसों के एक झुंड ने घेर लिया है। वो खुद को भैंसों से बचाने के लिए बहुत कोशिश करती है लेकिन भैस की एकता के कारण वह हार जाती है। बड़ी मुश्किल में वो अपनी जान बचाकर वहां से भागती है। भैस के झुंड से बचने के लिए शेरनी कई तरह के प्रयास करती है। लेकिन हर बार विफल हो जाती है। शेरनी को भैंसों के झुंड से जान बचाने के लिए भागना पड़ा।

Latest Videos

 

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को wildlife_stories_ नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है जंगली भैसों ने शेर को घेर लिया। इस इस वीडियो को यूजर्स पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक करीब 1 लाख 46 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया। यूजर्स इसे शेयर भी कर रहे हैं। 

कई तरह के कमेंट
यूजर्स वीडियो पर कई तरह के फनी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- रजिया गुंड़ों में फंस गई तो वहीं एक यूजर्स ने इसे एकता की ताकत बताया है। इस वीडियो पर फनी और मजेदार कमेंट किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 

ऑनलाइन ठगी: रोहित को चढ़ा लॉटरी जीतवाने का खुमार, लालच में सब गंवा बैठा, इन गलतियों से होता है ऑनलाइन फ्रॉड 

ऑनलाइन ठगी: 5वीं पास लईक MBA पास लोगों को शातिर तरीके से ठग लेता, 4 साल में 150 लोगों को बनाया शिकार 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट