
ट्रेंडिंग डेस्क। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बस में एक ही सीट पर बैठे दो बुजुर्ग यात्री सीट पर जगह को लेकर माथापच्ची करते दिख रहे हैं। अब इस वीडयो को गूगल, मुंबई पुलिस और फूड डिलीवरी चेन स्वीगी ने अपने-अपने तरीके से लोगों को समझाया है।
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं। एक वे जो लैपटॉप या डेस्कटॉप पर खुले हुए ब्राउजर टैब के साथ काम करते हैं। दूसरे वे, जो इतने साथ टैब के साथ काम करते हैं कि सिस्टम ही हैंग हो जाए या फिर धीमा हो जाए। बहुत अधिक टैब की पहेली या कहें परेशानी को बताते हुए टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है।
गूगल ने पूछा- आप किस टीम में हैं
बस में जगह के लिए आपस में झगड़ रहे दो बुजुर्ग शख्स के वायरल क्लिप के आडियो ट्रैक का उपयोग करते हुए गूगल इंडिया ने दो टैब के साथ दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। इसका नाम दिया है, नहीं जगह है और बहुत जगह है। पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, आप किस टीम में हैं। वहीं, कमेंट बॉक्स में गूगल इंडिया ने कहा, हम टीम नहीं जगह है.. में रहना चाहते हैं। गूगल ने वेब ब्राउजर फीचर के बारे में बोलते हुए कहा, लेकिन हम टैब ग्रुपिंग फीचर के बारे में जानते हैं।
मूल वीडियो में जगह के लिए लड़ रहे दो बुजुर्ग
दरअसल, वायरल हो रहे मूल वीडियो में बस में बैठे दो बुजुर्ग शख्स एक सीट पर बैठे हैं और आपस में जगह के लिए लड़ रहे हैं। बहुत जगह है यानी पर्याप्त जगह है। वहीं खिड़की की तरफ बैठा बुजुर्ग शख्स कहता है, नहीं जगह है यानी अब कोई जगह नहीं है। उधर नहीं जा सकता।
देखिए मुंबई पुलिस ने क्या लिखा अपने इंस्टाग्राम पर
इसी तरह मुंबई पुलिस ने भी महत्वपूर्ण ट्रैफिक एडवाइजरी के साथ मजाकिया अंदाज में ही सही, मगर वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बतौर उदाहरण शेयर किया है। कैप्शन में पुलिस विभाग की ओर से कहा गया है, दोपहिया वाहन यानी बाइक या स्कूटी पर किसी तीसरे व्यक्ति के लिए जगह नहीं है।
स्वीगी ने कहा- किसी-किसी की प्लेट में ज्यादा जगह होती है
इसके अलावा, फूड डिलीवरी चेन कंपनी स्वीगी ने भी इस वायरल वीडियो के ऑडियो ट्रैक का इस्तेमाल करते हुए लिखा, जगह नहीं है। कंपनी ने इस्टाग्राम पर क्रिएटिव वीडियो शेयर करते हुए लिखा, किसी की प्लेट में हमेशा अधिक जगह होती है। पुराने और मूल वीडियो के साथ-साथ गूगल, मुंबई पुलिस और स्वीगी के क्रिएटिव नए वीडियो भी इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं। आप बताइए इनमें कौन सा वीडियो आपको ज्यादा ठीक लगा।
नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं
दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले