अर्धनारीश्वर बन युवक ने लचकाई कमरिया! लोग बोले- हे भोलेनाथ...अब तो धरती पर जाओ

Published : Dec 05, 2024, 10:12 PM ISTUpdated : Dec 05, 2024, 11:00 PM IST
ardhanarishwar

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक ने आधा पुरुष और आधा महिला का रूप धारण कर अनोखा डांस किया है। लोगों ने इसे अर्धनारीश्वर अवतार बताया है।

वायरल न्यूज, viral dance video man ardhanarishwar । युवाओं पर रील बनाने का जुनून सवार है। ज्यादा से ज्यादा लाइक्स बटोरने के लिए नई-नई ट्रिक लगाते हैं। कई बार तो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ऐसा कुछ कर गुजरते हैं कि दर्शक सिर खुजलाने लगते हैं। दरअसल वायरल होने के लिए यूजर्स खुद को डिफरेंट तरीके से पेश करते हैं। अब कपिल शर्मा शो की तरह रील्म में लड़कों का लड़कियां बनना बिल्कुल आम बात हो गई है। लेकिन कई बार यूजर ऐसा लुक रख लेते हैं कि इंटरनेट यूजर्स कनफ्यूज हो जाते हैं कि ये लड़का है या लड़की। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक युवक अर्धनारीश्वर बनकर नृत्य करता दिख रहा है। इसका मेकअप और स्टाइल किसी को भी चौंका सकता है।

अर्धनारीश्वर बना युवक

@rastrvadi_4 एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी बॉडी के आधे हिस्से में जींस और शर्ट पहने हुआ है। वहीं दूसरे हिस्से में वह साड़ी और ब्लाऊज पहना है, आधे चेहरे पर पुरुषों जैसा भेष तो आधे चेहरे पर महिलाओं का मेकअप लगाए हुए है। एक पैर में जूते तो दूसरा पैर में पायल और बिछिया पहने हुए है। ये युवक बॉलीवुड सॉन्ग के बीट पर अपनी कमरिया लचका रहा है। उसके हुक स्टेप किसी को भी सरप्राइज कर सकते हैं। वहीं उसका ये लुक तो वाकई एकदम यूनिक है। लोगों ने इसकी तुलना अर्धनारीश्वर से की है।

 

 

नेटीजन्स ने जताई गहरी चिंता

यूजर्स ने इस पर गहरी चिंता जताई है। समाज में बदलाव आ रहे हैं, लेकिन यह जरुरी है कि हम हर व्यक्ति का सम्मान करें और उनके व्यक्तित्व को समझने की कोशिश करें, बजाय सिर्फ बाहरी पहचान पर ध्यान केंद्रित करने के।

दूसरे ने लिख- ये सच है कि आजकल समाज में बदलाव तेजी से आ रहा है, और अक्सर कुछ चीज़ें धुंधली हो जाती हैं। हालांकि, हमें यह समझना चाहिए कि किसी व्यक्ति की पहचान केवल उनके बाहरी रूप से नहीं, बल्कि उनके विचार, विजन और आंतरिक गुणों से बनती है। हमें एक दूसरे की गरिमा और पहचान का सम्मान करना । 

ये भी पढ़ें- 

शशि थरूर की गोद में सोया बंदर, देखें वायरल फोटो

 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें