
वायरल न्यूज, weird wedding dish sweet chili halwa । शादियों के लिए मेजबान खूब तैयारियां करते हैं। सबसे अहम होता है डिनर में परोसा जाने वाला खाना। समारोह में आने वाले मेहमान को बस टेस्टी फूड मिल जाए तो उन्हें अच्छा लगता है नहीं तो वे रुष्ठ हो जाते हैं। वहीं होस्ट भी अपने गेस्ट को खुश करने के लिए तमाम इंतजाम करते हैं। अब तो शादियों में नई-नई डिश परोसी जाती हैं। वहीं इस समय डिश में फ्यूजन का दौर चल रहा है। मीठे को नमकीन से मिक्स करके नएव्यंजन बनाए जा रहे हैं। लेकिन यहां जिस डिश के बारे में हम आपको बता रहे है, उसे आपने शायद ही खाया हो, या फिर शायद ही इसके बारे में सुना हो। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में शादी में परोसे जाने वाले मिर्च के मीठे हलवा के बारे में बताया गया है।
bala.dagar__malik.7127 इंस्टा अकाउंट पर शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी जैसी किसी आयोजन में फूड स्टॉल लगे हुए हैं। यहां कई प्रकार का मीठा परोसा जा रहा है। वहीं एक तवा पर ग्रीन हलवा गरम किया जा रहा है, वहीं इसके ऊपर खूब सारी मिर्च रखी हुई हैं। इस मीठे का टेस्ट करने के लिए कई सारी महिलाएं भी नजर आ रही हैं। जो आपस में बात कर रही हैं, ये देखो मिर्च का हलवा, इससे पहले तो मैंने ना कभी देखा ना कभी खाया। सभी एक स्वर में ऐसे हलवा नहीं खाने की बात कहती हैं। वहीं हलवा परोसने वाला उन्हें ये स्वादिष्ट हलवा को टेस्ट करने का ऑफर करता है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर आश्चर्य जताया है। एक शख्स ने कहा- ये क्या- क्या खाना पड़ रहा है आजकल...दूसरे यूजर ने कहा कि ये श्योर बहुत तीखा हलवा होगा, कुछ विचित्र लोग ही इसे खा सकते हैं। एक अन्य शख्स ने लिखा- इशे खाने के बाद मेहमानों का क्या हाल हुआ होगा। वहीं चौथे यूजर ने कहा- भाई, इसे खाने वाले के साथ सुबह- सुबह क्या होता होगा।
ये भी पढ़ें-
शशि थरूर की गोद में सोया बंदर, देखें वायरल फोटो
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News