
Delhi Woman Falls Off Rrapido Bike: युवाओं में तेजी से नशा का ट्रेंड बढ़ा है। लेट नाइट पार्टिंयां, घर से मिली फ्रीडम और अपनी इंडिपेंडेंट लाइफ जीने की चाह ने जेन जेड जनरेशन को इस मुकाम पर ला दिया है, कि वो अपना भला-बुरा भी नहीं ससमझ पा रहे हैं। यहां हम आपको एक ऐसे ही घटना के बारे में बता रहे हैं। जहां एक अल्ट्रा मॉडर्न लड़की नशे में धुत होकर सड़क पर गिर जाती है। वहीं रैपिडो राइडर इससे घबरा जाता है।
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक नाइटक्लब के बाहर रैपिडो बाइक पर सवार नशे में धुत युवती बाइक से गिर पड़ी। वायरल वीडियो में लड़की पूरी तरह बेहोश नजर आ रही है, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।
यह घटना 7 दिसबंर की रात की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नाइटक्लब से निकलने के बाद युवती ने रैपिडो बुक की, बाइक सवार उसे संभालने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह इतने नशे में थी कि उसपर बैठ ही नहीं पा रही थी। आखिरकार वह सड़क पर गिर गई, तब भी राइडर ने उसे संभाला ताकि चोट न लगे। बाइक सवार उसे लगातार होश में लाने की कोशिश करता रहा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आसपास के लोग वीडियो भी बनाते रहे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई की वो लड़की को संभालने में मदद करें।
रेडिट के r/indianmemer पर पोस्ट किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर ने इसका टाइटल दिया है "यंग गर्ल्स के साथ क्या हो रहा है?"। यूजर्स ने इसे युवाओं की लाइफस्टाइल, नाइटलाइफ कल्चर और सेफ्टी पर भी सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये हमारे भारतीय कल्चर को खत्म करने का काम कर रहे हैं।" दूसरे ने कहा, "ये सोसायटी के लिए अलर्ट है, जिम्मेदारी भूलकर फन की होड़ में यंगस्टर्स खतरा मोल रहे हैं।" कई ने महिलाओं की लेट नाइट कम्यूटिंग सेफ्टी पर भी बात की है।
पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। न तो लड़की की पहचान हुई, न ही मेडिकल रिपोर्ट आई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नाइटक्लब्स के बाहर शराब पीकर अकेले जाना खतरनाक है।
वीडियो में देखें नशे में धुत लड़की का कारनामा-
Whats going on with Young Girls these days?? A Drunk Girl Falls off A Rapido Bike in Delhi outside A Night Club. Just look at her - She is totally out of her senses!
byu/Main_Pay_9669 inindianmemer