सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रथ खींच रहे गधे की टक्कर कार से हो जाती है, मगर उसके असामान्य बेल्ट की वजह से उसकी जान बच जाती और बड़ा हादसा टल जाता है।
ट्रेंडिंग डेस्क। कार दुर्घटना की स्थिति में चोट का जोखिम कम करने के लिए सीट बेल्ट पहनना सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण तरीके में से एक है। इसे साबित करने के लिए बहुत से उदाहरण हैं, मगर ये एक वायरल हो रहा वीडियो भी देखना जरूरी है, जिसमें 'सीट बेल्ट' ने जानवर की जान बचा ली। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इसे साबित करते हुए ऐसी एक दुर्घटना के दौरान असाधारण सीट बेल्ट द्वारा गधे को बचाए जाने का एक पुराना वीडियो इन दिनों फिर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो क्लिप को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हंसना जरूरी है नाम के अकाउंट हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो में एक गधे को एक रथ और उसके सवार को सड़क पर आपात स्थिति में रोकते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, यह स्थिति तब बनी, जब गधा पीछे एक कार से टकरा गया। इसके बाद जानवर ने तुरंत रथ को रोकने का प्रयास करते हुए पिछले पैर से सड़क स्थिति को संभालने की कोशिश की।
इस पोस्ट के साथ जो कैप्शन दिया गया है, गधे को सीट बेल्ट ने बचा लिया, वरना कार वाले ने तो उसे मार ही दिया था। गधा अपने आप को बिना किसी चोट के रोकने में सक्षम था, क्योंकि वह गाड़ी से बंधा हुआ था और यह एक अनोखा सीट बेल्ट बन गया। यही नहीं, वीडियो के अंत में गधे को भी सहजता और सामान्य तरीके से सड़क पर घूमते हुए देखा जा सकता है, जबकि देखने वाले और उसके सवार सदमे में दिखाई दे रहे हैं।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थी घटना, एक बार फिर हुई वायरल
यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में जो तारीख लिखी है, उसके अनुसार यह घटना 2019 की है। यह किस स्थान की घटना है, इसका पता नहीं चल पाया है। मगर एक बार फिर से सामने आए इस वीडियो को अब तक करीब 32 हजार बार देखा गया और लगभग डेढ़ हजार लाइक्स मिले है। इंटरनेट यूजर्स इस अजीबो-गरीब घटना से हैरान हैं, जबकि कुछ यूजर्स ने दावा किया कि क्लिप के अंत में गधा भी भ्रमित था। कुछ यूजर्स ने यह भी जानना चाहा है कि क्या घटना के बाद जानवर और उसका सवार ठीक था। एक यूजर ने लिखा, जिस तरह से गधा घूमा उससे लगा कि वह यह जानने की कोशिश कर रहा था कि टक्कर किसने मारी और वह कहां गया। दूसरे यूजर ने लिखा, बेजुबान जानवर का दर्द भला इन्सान कैसे समझे? तीसरे यूजर ने लिखा, गधा तो ठीक है, उसके चालक की हालत देखिए।
अब भी होती है ऐसी पढ़ाई, कबूतर.. खरहा.. गमला पढ़ते बच्चे के हावभाव देख यूजर्स ने पूछा- हाउज द जोश