
Viral Jugaad Video: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ‘जुगाड़’ का ऐसा नमूना पेश किया है, जिसे देख हर कोई दंग रह गया है। वीडियो में वह एक ही कड़ाही को दो हिस्सों में बांटकर एक तरफ रोटी और दूसरी तरफ आलू की मसालेदार सब्ज़ी बना रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो ने महज 5 दिन में 122 मिलियन व्यूज़ पार कर लिए हैं।
इस जुगाड़ की सबसे हैरतअंगेज़ बात यह है कि शख्स ने कड़ाही को दो हिस्सों में बांटने के लिए आटे का उपयोग किया है। आटे की दीवार इतनी मजबूत बनाई गई है कि उसमें से सब्ज़ी का पानी भी नहीं रिसता। एक तरफ आलू की करी बनती है तो दूसरी ओर उसी समय रोटियां सेकते नज़र आते हैं।
इस इनोवेटिव आइडिया ने फूड लवर्स और मीम क्रिएटर्स को एक साथ जोड़ दिया है।
एक यूज़र ने लिखा: LHS = RHS, मैथ की कसम!
वहीं एक और कमेंट में कहा गया: इस टेक्नोलॉजी को इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।
एक्टर पारुल गुलाटी ने भी प्रतिक्रिया दी: East or west, India is the best!
इस क्रिएटर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने तीन हिस्सों में कड़ाही को बांटकर चावल, आलू की सब्ज़ी और एक ग्रेवी वाली डिश एकसाथ पकाई। और सबसे कमाल की बात यह कि किसी भी हिस्से की चीज़ दूसरे में नहीं घुली।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News