Viral Jugaad Video: एक ही कड़ाही में बनी रोटी और सब्ज़ी, सोशल मीडिया पर 122 मिलियन views

Published : May 02, 2025, 11:37 PM IST
Jugaad Roti Sabzi

सार

Viral Jugaad Video: इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ जुगाड़ु खाना बनाने का वीडियो, जिसमें एक ही कड़ाही में तैयार हुई रोटी और आलू की सब्ज़ी। वीडियो ने सिर्फ 5 दिन में बटोरे 122 मिलियन व्यूज़। देखें सोशल मीडिया की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं।

Viral Jugaad Video: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ‘जुगाड़’ का ऐसा नमूना पेश किया है, जिसे देख हर कोई दंग रह गया है। वीडियो में वह एक ही कड़ाही को दो हिस्सों में बांटकर एक तरफ रोटी और दूसरी तरफ आलू की मसालेदार सब्ज़ी बना रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो ने महज 5 दिन में 122 मिलियन व्यूज़ पार कर लिए हैं।

आटे से बना कड़ाही का ‘डिवाइडर’

इस जुगाड़ की सबसे हैरतअंगेज़ बात यह है कि शख्स ने कड़ाही को दो हिस्सों में बांटने के लिए आटे का उपयोग किया है। आटे की दीवार इतनी मजबूत बनाई गई है कि उसमें से सब्ज़ी का पानी भी नहीं रिसता। एक तरफ आलू की करी बनती है तो दूसरी ओर उसी समय रोटियां सेकते नज़र आते हैं।

 

 

सोशल मीडिया पर मज़ेदार प्रतिक्रियाएं

इस इनोवेटिव आइडिया ने फूड लवर्स और मीम क्रिएटर्स को एक साथ जोड़ दिया है।

एक यूज़र ने लिखा: LHS = RHS, मैथ की कसम!

वहीं एक और कमेंट में कहा गया: इस टेक्नोलॉजी को इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।

एक्टर पारुल गुलाटी ने भी प्रतिक्रिया दी: East or west, India is the best!

तीन डिश एक कड़ाही में? हां, यह भी हुआ

इस क्रिएटर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने तीन हिस्सों में कड़ाही को बांटकर चावल, आलू की सब्ज़ी और एक ग्रेवी वाली डिश एकसाथ पकाई। और सबसे कमाल की बात यह कि किसी भी हिस्से की चीज़ दूसरे में नहीं घुली।

 

 

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी