सरकारी स्कूल में महिला टीचर और मासाब हुए गुत्थमगुत्था, किसी की नहीं की परवाह

Published : Oct 07, 2024, 06:42 PM ISTUpdated : Oct 07, 2024, 07:09 PM IST
teacher ki ladai

सार

बिहार के एक सरकारी स्कूल में छुट्टी को लेकर शिक्षिका और शिक्षक के बीच जमकर विवाद हुआ। हाथापाई में शिक्षिका, शिक्षक पर भारी पड़ी।

वायरल न्यूज, govt school teacher argument । सरकारी स्कूल की पढाई का हाल किसी से छिपा नहीं है। यहां के बच्चे बड़े क्लास में पहुंच जाते हैं, लेकिन उनका ज्ञान जस का तस बना रहता है। दरअसल यहां एक बार नौकरी पा जाने के बाद शिक्षक पढ़ाना ही नहीं चाहते । शिक्षक स्कूल आने के बाद वापस घर जाने की जुगत लगाते रहते हैं। ऐसा मौका भी आता है जब एक से ज्यादा टीचर स्कूल से रवाना होने के लिए तैयार रहते हैं। इन हालातों में विवाद की स्थिति भी बन जाती है। ऐसी ही एक घटना के बारे में हम आपको बता रहे हैं। जहां छुट्टी मांग रही शिक्षिका मास्टरजी के साथ उलझ गई । दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई। इस दौरान महिला शिक्षक पूरी तरह मास्टर जी पर हावी रही ।

 महिला ने मास्टरजी पर की जोर आजमाइश

@gharkekalesh एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया है- Gopalganj Bihar में मास्साब और महिला टीचर जो स्कूल में मौजूद हैं, वे छुट्टी के मुद्दे पर आपस में उलझ गए । वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साड़ी पहने महिला कुर्सी पर बैठे एक सीनियर टीचर की कॉलर पकड़ लेती है। इसके उत्तर में मेल टीचर भी महिला का कसकर हाथ पकड़ लेता है। इस दौरान दोनों में झूमा झपटी होने लगती है। महिला काफी तैश में आकर मास्साब को झिंझोड़ देती है, हालांकि ये मेल टीचर भी उतनी ही ताकत से अपनी कुर्सी पर जमा रहता है। आसपास खड़े टीचर दोनों को छुटाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई भी महिला को पकड़कर छुड़ाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। इस दौरान कुछ शिक्षक मुस्कुराते भी दिखते हैं। वीडियो के अंत में आखिरकार फीमेल टीचर बड़बड़ाते हुए मास्टर को छोड़कर यहां से चली जाती है।

 

 

नेटीजन्स ने लगाई टीचर्स की क्लास

इस पोस्ट पर नेटीजन्स ने जमकर रिएक्शन दिया है। एक शख्स ने लिखा- विद्यालय में महिला टीचर और पुरुष टीचर के बीच हाथापाई किसी भी तौर पर से उचित नहीं कही जा सकती है। क्योंकि- टीचर्स बच्चों के लिए आदर्श होते हैं। उनके बीच हाथापाई बच्चों को गलत मैसेज देती है और उन्हें ऐसा व्यवहार करने के लिए इंस्पायर कर सकती है।

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी