सरकारी स्कूल में महिला टीचर और मासाब हुए गुत्थमगुत्था, किसी की नहीं की परवाह

बिहार के एक सरकारी स्कूल में छुट्टी को लेकर शिक्षिका और शिक्षक के बीच जमकर विवाद हुआ। हाथापाई में शिक्षिका, शिक्षक पर भारी पड़ी।

वायरल न्यूज, govt school teacher argument । सरकारी स्कूल की पढाई का हाल किसी से छिपा नहीं है। यहां के बच्चे बड़े क्लास में पहुंच जाते हैं, लेकिन उनका ज्ञान जस का तस बना रहता है। दरअसल यहां एक बार नौकरी पा जाने के बाद शिक्षक पढ़ाना ही नहीं चाहते । शिक्षक स्कूल आने के बाद वापस घर जाने की जुगत लगाते रहते हैं। ऐसा मौका भी आता है जब एक से ज्यादा टीचर स्कूल से रवाना होने के लिए तैयार रहते हैं। इन हालातों में विवाद की स्थिति भी बन जाती है। ऐसी ही एक घटना के बारे में हम आपको बता रहे हैं। जहां छुट्टी मांग रही शिक्षिका मास्टरजी के साथ उलझ गई । दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई। इस दौरान महिला शिक्षक पूरी तरह मास्टर जी पर हावी रही ।

 महिला ने मास्टरजी पर की जोर आजमाइश

@gharkekalesh एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया है- Gopalganj Bihar में मास्साब और महिला टीचर जो स्कूल में मौजूद हैं, वे छुट्टी के मुद्दे पर आपस में उलझ गए । वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साड़ी पहने महिला कुर्सी पर बैठे एक सीनियर टीचर की कॉलर पकड़ लेती है। इसके उत्तर में मेल टीचर भी महिला का कसकर हाथ पकड़ लेता है। इस दौरान दोनों में झूमा झपटी होने लगती है। महिला काफी तैश में आकर मास्साब को झिंझोड़ देती है, हालांकि ये मेल टीचर भी उतनी ही ताकत से अपनी कुर्सी पर जमा रहता है। आसपास खड़े टीचर दोनों को छुटाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई भी महिला को पकड़कर छुड़ाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। इस दौरान कुछ शिक्षक मुस्कुराते भी दिखते हैं। वीडियो के अंत में आखिरकार फीमेल टीचर बड़बड़ाते हुए मास्टर को छोड़कर यहां से चली जाती है।

Latest Videos

 

 

नेटीजन्स ने लगाई टीचर्स की क्लास

इस पोस्ट पर नेटीजन्स ने जमकर रिएक्शन दिया है। एक शख्स ने लिखा- विद्यालय में महिला टीचर और पुरुष टीचर के बीच हाथापाई किसी भी तौर पर से उचित नहीं कही जा सकती है। क्योंकि- टीचर्स बच्चों के लिए आदर्श होते हैं। उनके बीच हाथापाई बच्चों को गलत मैसेज देती है और उन्हें ऐसा व्यवहार करने के लिए इंस्पायर कर सकती है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड