viral video: घोड़ी की जगह Bike, किस्मत वालों को नसीब होती है इस रथ की राइड

Published : Sep 05, 2024, 08:07 PM ISTUpdated : Sep 05, 2024, 08:17 PM IST
man converts bike into horse

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक ने अपनी बाइक को घोड़ागाड़ी में बदल दिया है। हैंडल पर रस्सी बांधकर और पीछे गाड़ी जोड़कर उसने अनोखा जुगाड़ किया है। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इसकी जमकर तारीफ हो रही है। ििििि

वायरल न्यूज, viral news man converts bike into horse carriage with jugaad video । भारत में जुगाड़ टेक्नालॉजी बहुत चलती है, हर शख्स अपनी जरुरत के मुताबिक चीजों को कन्वर्ट कर लेता है । कई शौकीन लोग तो इसके लिए लाखों का खर्च नहीं करने से चूकते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक बाइक को एक रथ या तागें जैसे वाहन में बदल दिया है। मोटर साइकिल को तांगे की तरह दौड़ाने के लिए इसके हैंडल पर रस्सी बांधकर लगाम बना ली । अब जब ये रथ दौड़ाया जाता है तो एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है।

रस्सी खींचते ही घोड़े की तरह आग बढ़ती है असेंबल गाड़ी

villagevaathi के इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में देखा जा सकता की एक युवक मोटर साइकिल के हैंडल पर मोटी रस्सी बांध रहा है। इसके बाद जब पीछे आकर बैठता है तब कुछ-कुछ समझ में आता है। दरअसल इसने बाइक का पीछे का टायर निकालकर उसमें एक घोड़ागाड़ी असेंबल कर दी है। अब ये कलाकार अपनी बाइक स्टार्ट करता है। वो रस्सी को खींचता है तो गाड़ी आगे बढ़ने लगती है, वहीं इसने सीट के पास ही पैडल ब्रेक का इंतजाम किया है। ये घोड़ागाड़ी बहुत स्मूथ तरीके से आगे बढ़ती है।

डिफरेंट एक्सपीरिएंस होगा मोडीफाइड घोड़ा गाड़ी की राइड

इस घोड़ा गाड़ी के बदले स्वरूप को देखकर आपका मन भी जरुर इसकी राइड लाने का मन कर रहा होगा। हाालांकि इस शख्स ने शौकिया ये गाड़ी बनाई है। इसमें इतनी सीट भी नहीं नजर आ रही हैं कि इस पर पैसेंजर को ले जाया जा सके । अब इसकी सवारी तो किस्मत वालों को ही नसीब हो सकती है। वायरल क्लिप पर तकरीबन 2 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने इस पर कॉमेन्ट किया- यह बैटरी रिक्शा को फेल कर सकता है और रोजगार का अच्छा साधन है आपकी काबिलियत को नमस्कार ।



ये भी पढ़ें- 

Bill Gates को पिलाई थी चाय, अब होश उड़ा देगी Dolly Chaiwala की डिमांड

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो