जाको राखे साईंया! वीडियो में देखें कैसे खौफनाक एक्सीडेंट में भगवान ने बचा दी 4 की जान

Published : Nov 26, 2025, 12:01 PM ISTUpdated : Nov 26, 2025, 12:09 PM IST
overspeeding bolero pickup accident

सार

कर्नाटक में ओवरस्पीडिंग बोलेरो पिकअप ने मोड़ पर नियंत्रण खोया, लेकिन सतर्क ड्राइवर और भाग्य से 4 लोगों की जान बच गई। सड़क सुरक्षा जरूरी है ताकि हादसे टले।

Viral Crash Video Karnataka:  सड़क हादसे की सबसे बड़ी वजह ओव्हर स्पीडिंग होती है। अक्सर तेज रफ्तार गाड़ी पर से ड्राइवर अपना कंट्रोल खो देता है। फिर हादसा होना तय हो जाता है। अंधे मोड़ पर अतिरिक्त सावधानी बरतनी होती है, लेकिन एक बार जब व्हीकल रफ्तार पकड़ लेता है तो ड्राइवर इसे उसी स्पीड में आगे बढ़ाता जाता है।

कुलाटी खाकर फिर खड़ा हो गया बोलोरो पिकअप वाहन

रैडिट अकाउंट r/Dashcamindia में शेयर किए वीडियो में, कैसे एक खौफनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान बच गई। कर्नाटक के बताए जा रहे इस मामले में एक घुमावदार मोड़ पर तेज़ रफ्तार से चलती एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप से ड्राइवर अपना नियंत्रण खो  देता है। वाहन सड़क के किनारे से निकल कर गहरी खाई में गिरने से बच जाती है, वहीं पलटने के बाद ये वाहन सीधा खड़ा हो जाता है। खुशकिस्मती से यहां बड़ा हादसा टल गया।​ इसमें आश्चर्यजनकर रुप से पिकअप के पीछे खड़े पैसेंजर छिटककर दूर गिर गए। दो यात्री वाहन के नीचे भी आ गए  लेकिन खुशकिस्मती से वो रेंगकर इसके बाहर आ गए। सभी यात्रियों को मामूली खरीचें बस आई हैं। 4 लोग  तो सेफ निकलकर आए, लेकिन ड्राइवर का क्या हुआ ये वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा है।  

इतना भयंकर हादसा, फिर भी बच गई सभी पैसेंजर

इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग इस घटना को देखकर दंग रह गए हैं। शायद इस हादसे में ईश्वरीय शक्ति ने ही पैसेंजर की जान बचाने में मदद की। गाड़ी बेहद तेज़ रफ्तार में थी, ड्राइवर ने आखिरी समय में गाड़ी को संभालने की कोशिश की, लेकिन पिकअप वाहन आखिरकार पलटी मारकर फिर खड़ा हो गया। 

भारतीय सड़कों पर ऐसे हादसे आम हैं, जहां ओवरस्पीडिंग और यातायात नियमों का उल्लंघन के चलते एक्सीडेंट होते हैं। थोढ़ी सावधानी हटने से जान-माल का भारी नुकसान होता है। ऐसे में इन हादसों  से बचने के लिए हम सभी को सड़क पर तय नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है। सेफ ड्राइविंग और समय-समय पर वाहन की जांच और मेंटेनेस भी जरूरी है।​


देखें  सड़क हादसे की डरा देने वाला वीडियो- 
 

 

अपडेट जारी है..

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video