Viral Post: जेल से भागने के लिए 5 साल तक चुपचाप की खुदाई, बाहर निकला तो सामने आई खौफनाक सच्चाई

Published : Nov 22, 2022, 02:40 PM ISTUpdated : Nov 22, 2022, 02:46 PM IST
Viral Post: जेल से भागने के लिए 5 साल तक चुपचाप की खुदाई, बाहर निकला तो सामने आई खौफनाक सच्चाई

सार

सोशल मीडिया पर ये पोस्ट दोबारा वायरल हो रही है, जिसपर लोग कमेंट कर रहे हैं कि अगर आपको अपनी किस्मत खराब लगती है तो इस शख्स की कहानी जान लीजिए।

ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया पर एक बार फिर ब्राजील के इस अपराधी की कहानी वायरल हो रही है। इस घटना को जानने के बाद आप भी कहेंगे कि इससे खराब किस्मत किसी की नहीं हो सकती। ये कहानी है ब्राजील के एक जेल में बंद कैदी राफेल वलाडाओ की, जिसने जेल से भागने के लिए 5 साल तक लगातार खुदाई कर चुपचाप एक सुरंग बनाई थी, लेकिन जब वो सुरंग से बाहर निकला तो उसके सामने एक खौफनाक हकीकत सामने आती है।

बैरक में चुपचाप चलती है खुदाई

घटना यूं तो 2020 की है पर सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रही है। इस पोस्ट को @jimrosecircus1 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। बता दें कि फोटो में दिख रहा शख्स राफेल वलाडाओ जेल में बंद कैदियों के साथ वहां से भागने की योजना बनाता है। इसके लिए वह जरूरी उपकरण भी जुगाड़ कर लेता है और 5 साल तक अपने बैरक में खुदाई करता है। इतने संघर्ष के बाद वो और उसके दोस्त सुरंग से भाग निकलने की योजना बनाते हैं, लेकिन उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं होता कि आगे क्या मिलने वाला है।

बाहर निकला तो सामने आई ये सच्चाई

राफेल सबसे पहले सुरंग में घुसता है। वह बाहर निकलने के लिए काफी बेताब रहता है, लेकिन लंबा-चौड़ा शरीर होने की वजह से वह एक जगह फंस जाता है। जैसे-तैसे घिसटकर वह अपनी कमर तक का हिस्सा एक दीवार के बाहर निकाल लेता है, लेकिन यहां उसकी हिम्मत जवाब दे देती है। उसे समझ नहीं आता कि वो कहां निकला है। पूरा शरीर बाहर निकालने में असमर्थ इस कैदी को जान बचाने के लिए आखिर आवाज लगानी ही पड़ती है। उसके लिए मदद भी बड़ी जल्द मिल जाती है क्योंकि जो 5 साल मेहनत करके उसने सुरंग बनाई थी, उसका मुंह जेल के ही गार्ड रूम में खुलता है। ये जानकर कैदी अपना माथा पीट लेता है। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट दोबारा वायरल हो रही है, जिसपर लोग कमेंट कर रहे हैं कि अगर आपको अपनी किस्मत खराब लगती है तो इस शख्स की कहानी जान लीजिए।

 

यह भी पढ़ें : बिजली का बिल नहीं भरना पड़ा भारी, लाइट नहीं काटी बल्कि घर का सामान जब्त कर ले गया विभाग

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली