Viral Post : दिनभर डिजनी वर्ल्ड में मस्ती के बाद जो हुआ, उसे देख पैरों तले जमीन खिसक गई

इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कार मालिक को तरह-तरह की सलाह देना शुरू कर दिया, जो काम नहीं आईं।

Piyush Singh Rajput | Published : Nov 5, 2022 5:33 AM IST

ऑरेंज काउंटी. फ्लोरिडा में एक शख्स के तब पैरों तले जमीन खिसक गई जब वह एम्यूजमेंट पार्क डिजनी वर्ल्ड (Disney World)  में पूरे दिन मस्ती करने के बाद पार्किंग में पहुंचा। उसने देखा कि उसकी शानदार कार बुरी तरह से डैमेज हो चुकी थी। ये देख उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था। उसे समझ नहीं आ रहा था कि पार्किंग में खड़ी उसकी कार के साथ ऐसा क्या हो गया, दिनभर की उसकी सारी खुशियां जैसे पल भर में चूर हो गईं और तभी उसे कार पर एक नोट मिला।

पैसों के साथ मिला एक पत्र

दरअसल, डिजनी वर्ल्ड रिसॉर्ट से जैसे ही ये शख्स बाहर निकला तो अपनी कार को देख हक्का-बक्का रह गया। सामने से उसकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थी। उसका फ्रंट गार्ड, बंपर, इंजन रेडियटर डैमेज था। जब उसने पास जाकर देखा तो कार पर हाथ से लिखा हुआ एक लेटर और 100 डॉलर (लगभग 8 हजार रु) रखे हुए थे। 'लेटर में लिखा था कि मुझे माफ करना'।

कार मालिक ने किया ये पोस्ट

इस घटना के बाद कार मालिक ने ये फोटो रेडिट पर शेयर किया। उसने लोगों को बताया कि उसके साथ क्या घटना घटी। पर उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह आगे क्या करे। रेडिट पर उसकी कहानी जानकर कई लोगों ने उसके प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। अपनी पोस्ट शेयर करते हुए कार मालिक ने लिखा, डिजनी वर्ल्ड से बाहर निकलकर पार्किंग में पहुंचा तो अपनी कार को इस हाल में पाया। साथ में एक सॉरी नोट और 100 डॉलर थे, लेकिन और कोई भी जानकारी नहीं जिससे में क्लेम फाइल कर सकूं।

नहीं देखने मिले CCTV फुटेज

इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कार मालिक को सलाह दी कि आपको वहां लगे सिक्योिरिटी कैमरे चैक करने चाहिए। जिसपर कार मालिक ने जवाब देते हुए लिखा, मैंने सिक्योरिटी टीम से संपर्क किया और मामला भी दर्ज कराया लेकिन कोई बाहर नहीं आया। मुझे कहा गया कि क्योंकि कार एक प्राइवेट प्रॉपर्टी पर है इसलिए एक इन्वेस्टिगेटर भेजा जाएगा और तभी फुटेज देखे जा सकेंगे जब कोई मामला चलाया जाएगा। कार मालिक ने आगे कहा कि उसकी गाड़ी को जिसने टक्कर मारी जरूर उसके पास या तो इंश्योरेंस नहीं होगा या वो शराब पिया होगा। इसलिए मामले से बचने के लिए भाग निकला। कार मालिक ने आगे लिखा कि उसने इंश्योरेंस क्लेम कर दिया है और उसे उम्मीद है कि उसकी गाड़ी को टक्कर मारने वाला शख्स आकर आगे भी अपनी जिम्मेदारी स्वीकारेगा, क्योंकि 100 डॉलर की पेशकश अच्छी बात है पर इससे उसकी भरपाई नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : कार से टिकने पर 6 साल के मासूम को दी ऐसी सजा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!