
वायरल न्यूज, viral reels public place social media influencers funny reactions । रील बनाने के लिए युवा पब्लिक प्लेस का रुख करने लगे हैं। दरअसल लोग ये देखना चाहते हैं कि जब रील शूट हो रही है तब तमाशबीनों का क्या रिएक्शन होता है। इसके लिए सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अक्सर बीच सड़क या फुटपाथ या रेलवे स्टेशन या कोई टूरिस्ट प्लेस पर ऐसी हरकतें करते हैं कि लोगों का अटेंशन खींच सकें। इसका फायदा भी उन्हें मिलता है, कभी-कभी ये रील बहुत तेजी से वायरल हो जाती हैं. लेकिन कभी इसका नुकसान भी झेलना प़ड़ जाता है। जब दीदी की तरह Moye-Moye हो जाता है। लेकिन इसके बाद भी फायदा इंफ्लुएंसर को मिल जाता है, क्योंकि भले उनकी साथ कोई हादस हो गया हो,लेकिन रील तो वो भी वायरल हो ही जाती है।
500 रु. के लिए स्वाभिमानी बच्चे ने YouTuber को सिखाया सबक-Video हुआ Viral
दूल्हा बन गया पंडित, खुद ही मंत्र पढ़कर दुल्हन ले गया साथ-Video Viral
4.5 लाख यूजर्स ने इसे और 2200 लोगों ने लाइक किया है। कई लोगों ने इसे जानबूझकर ऐसा करना बताया है। वहीं कुछ लोगों ने इस पर यकीन करते हुए लड़की के साथ हुए मोय- मोय को सही ठहराया है।