रील बनाते समय लड़की के साथ कांड ! तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो

Published : Jan 27, 2025, 11:26 PM ISTUpdated : Jan 28, 2025, 10:16 AM IST
viral reels

सार

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पब्लिक प्लेस पर रील बनाते समय अजीबोगरीब हरकतें करते हैं। कभी वायरल होने का फायदा तो कभी हादसे का शिकार। इस वीडियो में देखिये एक लड़की के साथ क्या हुआ जब वो रील बना रही थी।

वायरल न्यूज, viral reels public place social media influencers funny reactions । रील बनाने के लिए युवा पब्लिक प्लेस का रुख करने लगे हैं। दरअसल लोग ये देखना चाहते हैं कि जब रील शूट हो रही है तब तमाशबीनों का क्या रिएक्शन होता है। इसके लिए सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अक्सर बीच सड़क या फुटपाथ या रेलवे स्टेशन या कोई टूरिस्ट प्लेस पर ऐसी हरकतें करते हैं कि लोगों का अटेंशन खींच सकें। इसका फायदा भी उन्हें मिलता है, कभी-कभी ये रील बहुत तेजी से वायरल हो जाती हैं. लेकिन कभी इसका नुकसान भी झेलना प़ड़ जाता है। जब दीदी की तरह Moye-Moye हो जाता है। लेकिन इसके बाद भी फायदा इंफ्लुएंसर को मिल जाता है, क्योंकि भले उनकी साथ कोई हादस हो गया हो,लेकिन रील तो वो भी वायरल हो ही जाती है।

500 रु. के लिए स्वाभिमानी बच्चे ने YouTuber को सिखाया सबक-Video हुआ Viral

रील बनाते समय लड़की के साथ कांड
@_Sweet_Parul_एक्स अकाउंट पर शेयर की गई रील में एक लड़की जो छोटी सी ब्लैक ड्रेस पहने है। वो फुटपाथ के एक कॉर्नर पर मोबाइल कैमरा चालू करके अपना वीडियो शूट करना चाहती है। वो जैसे ही डांसिंग पोजीशन में आती है, कहीं से भागकर आया एक लड़का उस पर प्रिज साइज का कॉर्टून डाल देता है। इसके बाद तो ये लड़की एकदम कवर हो जाती है। वो यहां- वहां भटकने लगती है। आखिर में सौ पसार गिर जाती है। इसके बाद वो किसी तरह इस गत्ते के कवर से बाहर निकलती है। आसपास देखती है किसने उसपर ये डिब्बा डाला था। कई नहीं दिखता तो वो इसे लात मारकर आगे बढ़ जाती है। उसके चेहरे पर भारी रोष देखा जा सकता है।
 


दूल्हा बन गया पंडित, खुद ही मंत्र पढ़कर दुल्हन ले गया साथ-Video Viral
 

वायरल हुआ वीडियो

4.5 लाख यूजर्स ने इसे और 2200 लोगों ने लाइक किया है। कई लोगों ने इसे जानबूझकर ऐसा करना बताया है। वहीं कुछ लोगों ने इस पर यकीन करते हुए लड़की के साथ हुए मोय- मोय को सही ठहराया है।

 

PREV

Recommended Stories

Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल
क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा