Christmas 2024 : Santa Claus का देसी ठुमका ! राजस्थानी गाने पर मचाया धमाल

क्रिसमस पर सांता क्लॉज का अनोखा अंदाज़! राजस्थानी गाने पर सांता का देसी डांस देखकर लोग हुए हैरान। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

वायरल न्यूज, Christmas 2024:  आज यानि 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस का पर्व सेलीब्रेट किया जा रहा है। ये व दिन होता है जब सांता क्लॉज बच्चों को गिफ्ट देने के लिए निकलते हैं। अब तो पूरी दुनिया में ये ट्रेंड चल पड़ा है कि जगह - जगह सांता का रूप धरकर लोग स्वांग रचाते हैं। कोई फनी मोमेंट बनाता है, तो कोई इसे फैशन और रील में प्रॉप की तरह इस्तेमाल करता है। यहां जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उसमें एक शख्स सांता क्लॉज की तरह गेटअप बनाकर राजस्थानी गाने पर झूमकर नाच रहा है। उसकी ये अदा किसी को भी दीवाना बना सकती है।

राजस्थानी गाने पर झूमकर नाचा  सांता क्लॉज

@nirmohi_hu एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव की चौपाल जैसी जगह पर एक तख्त पर तीन लोग बैठे है, जो हारमोनियन, तबला बजाकर - जरा सो टेढ़ो हो जा बालमा, तोरो पल्लो लटके पर परफॉरमेंस दे रहे है....अब सबसे चैंकाने वाली बात ये है कि इस ठीक सामने एक शख्स जो कि पूरी तरह सांत क्लॉज का गेटअप बनाए हुए है वो इस गाने पर शानदार मूव्स दिखा रहा है। उसके ठुमके देख कोई भी उसका फैन बन सकता है।

Latest Videos

 


अब इसको बिहार भेज दो, फिर देखना कमाल
@nirmohi_huएक्स पर शेयर किए गए वीडियो को अब तक 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए है। एक यूजर ने लिखा- भेजो सैंटा को म्हारो राज्स्थान, ऐसे ही नाचते -नाचते कमर तेढ़ी ना हो जाए तो कहना... दूसरे शख्स ने लिखा- सैंटा पर राजस्थानी रंग चढ़ गया है। एक अन्य ने लिखा- वाह जी वाह मौज कर दी। एक नेटीजन्स ने इसे सैंटा को बिहार भेजने की सिफारिश की है।

ये भी पढ़ें- 
फ्लाइट में रोते बच्चे को खुश करने यात्रियों ने गजब किया-Watch Video

Share this article
click me!

Latest Videos

BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi