इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @molikjainhere नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो में बच्चा अपने पैरेंट्स को वीडियो बनाने पर फटकार लगा रहा है।
ट्रेंडिंग डेस्क. छोटे बच्चों के शैतानी हो या उनकी मस्ती पैरेंट्स ( parents ) अक्सर वीडियो बनाते रहते हैं। बहुत से पैरेंट्स इन वीडियो को सोशल मीडिया में भी पोस्ट करते हैं। इन दिनों एक ऐसे ही बच्चे का वीडियो इंस्ट्राग्राम (instagram) में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बच्चा वीडियो और कमरे से तंग आकर कहता है कि क्या मैं सारी जिंदगी कैमरे में घुसा रहूं। इस क्यूट से बच्चे का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसमें तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस बच्चे ने जिस तरह से अपने पैरेंट्स की क्लास लगाई है उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
क्या है वीडियो में
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @molikjainhere नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो में एक बच्चा कार की फ्रंट सीट पर बैठकर गन्ने का जूस पी रहा है। जैसे ही बच्चे के पैरेट्स उसका वीडियो बनाने लगते हैं बच्चा गुस्सा जाता है। बच्चा कहता है कि क्या है यार आपको, मैं कुछ खाता और पीता हूं तो हर जगह कैमरा लेकर घुस जाते हो। कुछ करने ही नहीं देते हो।
बच्चा अपने पिता की क्लास लगाते हुए कहता है कि यह मेरे साथ ही नहीं है हर बच्चे के साथ ऐसा हो रहा है। हर बच्चे के पैरेंट्स उसे इंफ्लूएंसर बनाने में लगे रहते हैं। पूरी जिंदगी इस कैमरे में ही घूम रही है। दिन भर, वीडियो, वीडियो, वीडियो। बच्चा अपने पिता से कहता है कि अब आप कैमरा बंद करो तो मैं ये जूस पी लूं।
यूजर्स ने किए कमेंट
इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। अभी तक इस वीडियो को करीब 15 लाख लोगों ने लाइक किया है। बच्चे के वीडियो पर कोई इमोजी बनाकर शेयर कर रहा है तो कोई बच्चे को क्यूट बता रहा है। इस तरह के यूजर्स इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और उस पर कमेंट भी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- tricky questions: कौन सा शहर एक दिन के लिए बना था भारत की राजधानी, जानें क्या है इसका जवाब
इसे भी पढ़ें- कम फीस में कर सकते हैं ये 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, 10वीं क्लास के बाद मिलेगी 25 से 30 हजार रुपए तक की जॉब