Viral Video: 'इंसान बैठते हैं मैं क्यों नहीं', कुर्सी पर विराजने की कोशिश करते नन्हें हाथी को देख आएगी मुस्कान

Published : Jul 21, 2025, 06:40 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 06:52 PM IST
Baby Elephant try to sitting on chair

सार

एक छोटे हाथी के कुर्सी पर बैठने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हाथी इंसानों की तरह कुर्सी पर बैठने की कोशिश करता है, लेकिन बैठ नहीं पाता।

DID YOU KNOW ?
हाथी के पास है बड़ा दिमाग
हाथी समझदार जानवर है। इसके दिमाग का वजन 11 पाउंड (4.98kg) तक हो सकता है। धरती पर मौजूद किसी और जानवर के पास इतना बड़ा दिमाग नहीं होता।

Baby Elephant Video: सोशल मीडिया पर एक नन्हें हाथी का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें उसे मनमोहक शरारतें करते देख आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। वीडियो में दिख रहा है कि हाथी कुर्सी पर बैठने की कोशिश करता है, लेकिन बैठ नहीं पाता। मानों मन ही मन सोच रहा हो, 'इंसान तो इसपर आराम से बैठते हैं, फिर मैं क्यों नहीं'।

हाथी ने की बैठने की कोशिश, जमीन पर गिर गई कुर्सी

नन्हा हाथी काफी देर तक कुर्सी पर बैठने की कोशिश करता है। उसके पास लगी कुर्सी स्टील की फोल्डिंग वाली थी। हाथी ने कई बार बैठने की कोशिश की तो वह जमीन पर गिरकर और सिमट गई। हाथी ने पैर से उसे खड़ा करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा कर नहीं सका। कई बार कोशिश करने पर भी कुर्सी पर बैठ नहीं पाने से नन्हा हाथी नाराज हो गया। उसने कुर्सी को कई बार लात मारी।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई हाथी की क्लिप

इंटरनेट पर यह क्लिप वायरल हो गई है। लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों को यह पसंद आया कि कैसे जानवर इतना समर्पित था कि अंत तक इंसानों की नकल करने की कोशिश करता रहा।

वीडियो देख लोगों ने कहा- बन गया आज का दिन

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘tuskershelter’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो देख एक यूजर ने कहा, "मुझे इससे नफरत है, मैं बैठ नहीं पा रहा हूं। शायद यही वो छोटा बच्चा कह रहा है।" दूसरे यूजर ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लगा कि आखिर में उसने अपना आपा कैसे खो दिया। कुर्सी पर लात मारने लगा मानो इससे सब ठीक हो जाएगा। हाथी वाकई बहुत प्यारे होते हैं।" एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत प्यारा है। आज मेरा दिन बनाने के लिए धन्यवाद।"

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

जर्मनी जाने से पहले वहां का सच जान लें, युवक ने शेयर किया खर्चों का VIDEO
आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral