प्री-वेडिंग शूट का नया ट्रेंड! नाविक बन गया कोरियोग्राफर, देखें वायरल वीडियो

सार

Latest Viral Video : प्री-वेडिंग शूट में नाविक ने दूल्हे-दुल्हन को पोज सिखाए। नाविक की कोरियोग्राफी का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग नाविक की ट्रेनिंग के दीवाने हो गए हैं।

Latest Viral Video : कुछ दशक पहले शादी के दिन फोटो खिंचवाना ही बड़ी खुशी की बात होती थी। लेकिन धीरे-धीरे शादी के बाद भी कुछ फोटोशूट, वीडियो शूट होने लगे। अपनी पसंद के अनुसार, मनचाही जगह चुनकर अलग-अलग पोज में फोटो, वीडियो शूट करवाते थे। लेकिन समय के साथ इस फोटो-वीडियो का क्रेज इस हद तक बढ़ गया कि अब तो शादी से पहले का फोटोशूट (प्री-वेडिंग फोटोशूट) आम बात हो गई है। कई भावी जोड़े ऐसा फोटोशूट करवाना चाहते हैं जो किसी ने न किया हो, इसलिए वे साहसिक काम भी कर बैठते हैं। नदी के बीच, पहाड़ की चोटी पर... ऐसे कई फोटोशूट करवाने जाकर दुर्घटना में जान गंवाने के उदाहरण भी हैं।

जो भी हो, शादी से पहले फोटोशूट तो चाहिए ही। इसी वजह से कुछ खास जगहों को चुना जाता है। खासकर भावी जोड़े समुद्र तटों को चुनते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। इसमें नाविक और दुल्हन प्री-वेडिंग शूट की तैयारी कर रहे हैं। रुकिए... रुकिए... गलत समझने की जरूरत नहीं है। ये दोनों शादी नहीं कर रहे हैं। आजकल समलैंगिक शादियों की चर्चा हो रही है, इसलिए इस फोटो को देखकर आप ऐसा न सोचें।

Latest Videos

असल में यहाँ नाविक, दूल्हे को बता रहा है कि दुल्हन को कैसे पकड़ना है, किस तरह पोज देना है। इसका मतलब है कि यहाँ नाविक कोरियोग्राफी कर रहा है। हर रोज यहाँ आने वालों को देखकर, दूल्हा-दुल्हन को कैसे पोज देना चाहिए, यह उसने सीख लिया है। आजकल प्री-वेडिंग शूट पर शादी जितना ही खर्च होता है। इन्हें कोरियोग्राफी सिखाने वालों की भी खूब डिमांड है। लेकिन यहाँ तो नाविक ही ट्रेनिंग दे रहा है, जिसका वीडियो शेयर किया गया है।

यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, और लोग नाविक की कोरियोग्राफी के दीवाने हो गए हैं। नाविक जिस तरह से किसी पेशेवर ट्रेनर से कम नहीं, उस तरह से ट्रेनिंग दे रहा है, इसकी खूब सराहना हो रही है। इसे एक तरह से स्टार्टअप ही कह रहे हैं। कोरियोग्राफी की ट्रेनिंग लेकर लाखों रुपये फीस भरने वालों और फिर दूल्हा-दुल्हन से लाखों वसूलने वालों की हालत खराब होना तो तय है! यहाँ देखिए वायरल वीडियो।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन