वायरल न्यूज, viral video girls street fight coaching institute । लड़कियां कहीं भी हों, अटेंशन खींचने में कामयाब होती हैं। वे हर महफिल की शान होती हैं। हर फैशन उन्हीं के दम से होता है। वे पल में किसी का मूड बना और बिगड़ सकती है। कहते हैं कि अप्सराओं के आगे तो बड़े - बड़े ऋषि मुनि भी अपनी तपस्या से भटक गए थे। अब तक लड़कियों को कोमलांगी माना जाता था। लेकिन अब तो वो जिम भी जाती हैं, पहलवानी करती हैं, और मौका मिले तो बीच सड़क किसी को कूट भी देती हैं। ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें लड़कियों ने गार्ड, ड्राइवर या सोसायटी के लोगों को हड़काती दिख जाती हैं। वहीं अब तो लड़कियां बीच सड़क एक दूसरे से जूतम पैजार करने में पीछे नहीं रहती हैं।
लड़कियों के बीच चले घूंसे- मुक्के
@gharkekalesh एक्स अकाउंट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां चार लड़कियां एक दूसरे को मारती- पीटती दिख रही हैं। इसमें सभी किसी कोचिंग इंटस्टीट्यूट के बाद अपने घरों के लिए जाती दिख रही हैं। सभी पेंट, टॉप और स्वेटर और दूसरे एसेसरीज पहने दिख रही हैं। इसमें अचानक एक लड़की दूसरे का बैग खींचती है, इसके बाद दूसरे लड़की थप्पड़ बरसाने लगती है। इस सभी के बीच धासूं उठापटक चालू हो जाती हैं। सब एक दूसरे को मारने - पीटने के लिए उतारू हो जाती हैं। वहीं कोई शख्स इसका वीडियो बना लेता है।
लड़कियों में गुंडागर्दी हुई आम बात
वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं, एक शख्स ने कहा कि- लोगों को झगड़ा खत्म नहीं कराना है, बस मजे लेने हैं। दूसरे ने कहा- अब लड़कियों का बीच सड़क लड़ना आम बात हो गई है। पहले ये केस रेयर देखने के लिए मिलते थे। लेकिन अब तो हर गली चौराहे पर ये लड़ाई देखने को मिलती है।