गुजराती मना रहे बाढ़ का जश्न ? ये वीडियो कर देगा हैरान

Published : Aug 31, 2024, 02:21 PM ISTUpdated : Aug 31, 2024, 02:46 PM IST
GARBA GUJRAT

सार

गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है, लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। जन्माष्टमी के दिन वडोदरा में लोगों ने पानी में गरबा खेलकर त्योहार मनाया।

वायरल न्यूज, viral video gujarat garba in flooded streets । गुजरात में बीते चार दिनों में बारिश की वजह से 32 लोगों की जान जा चुकी है। हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। पानी में मगरमच्छ घूम रहे हैं, लेकिन गुजरातियों को गरबा करने से नहीं रोका जा सकता है। तमाम मुश्किलों के बावजूद कुछ लोग गरबा करने से नहीं चूक सकते। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के- लड़कियां घुटनों-घुटने पानी में राउंड बनाकर गरबा खेलते नजर आ रहे हैं।

कृष्ण जन्माष्टमी में गरबा करने जुटे लोग
गुजरात के वड़ोदरा में बाढ़ से हालात खराब हैं, लेकिन लोगों ने मुश्किलों का सामना करना सीख लिया है। बीते दिनों जन्माष्टमी पर जब खूब बारिश हो रही थी, इस दौरान एक कॉलोनी के लोग जुट गए, स्पीकर पर गरबा म्यूजिक लगाकर लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर खूब आनंद से रासलीला स्टाइल में गरबा नृत्य किया। 

बाढ़ के पानी में गरबा डांस 
@narendrasinh_97 एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो पर गुजराती में कैेप्शन दिया  गया, जिसकी हिंदी में ट्रांसलेशन होता है, पानी के भीतर मगरमच्छों के छिपे खतरे के बावजूद, युवा दोस्तों को वडोदरा में गुजराती गरबा खेलते देखा गया। इस क्लिप में देखा जा सकता है कि एक मोहल्ले के लोगों ने जन्माष्टमी पर आयोजन किया है। गुब्बारों से सड़क पर तोरण बनाया गया है। मंदिर को भी सजाया गया है। जहां स्पीकर में गरबा म्यूजिक सुनाई दे रहा है। वहीं बाढ़ के पानी में महिलाएं, लड़की और लड़के घूम-घूमकर गरबा डांस करते दिख रहे हैं। जन्माष्टमी के मौकों पर लोगों का उत्साह चरम पर दिख रहा है। पानी के अंदर डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 


ये भी पढ़ें- 
Viral Video : गुजरात में भारी बाढ़ के बीच Zomato बॉय का कमाल, मिल रहीं तारीफें

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी