Viral Video: युवक ने स्ट्रीट डॉग्स के साथ मनाया जन्मदिन, लोगों ने कहा- जीत लिया दिल

सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें फुटपाथ पर रहने वाला एक युवक (Homeless Man) कुत्तों के साथ जन्मदिन मनाता है। करीब तीन मिनट का यह वायरल वीडियो बेहद शानदार और भावुक कर देने वाला है। इस इंस्टा (Instagram) पर 6 लाख और ट्विटर (Twitter) पर 8 लाख बार देखा जा चुका है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 5:54 AM IST

नई दिल्ली। 

कहा जाता है जिसका कोई नहीं, उसका भगवान होता है, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो भगवान के साथ-साथ अपने जैसे ही लोगों को रोज की दिनचर्या, रहन-सहन और खास मौकों के लिए अपना हमदम बना लेते हैं। इसमें इन्सान भी हो सकता है और पशु या पक्षी भी। हाल ही में ऐसा एक नजारा कोलंबिया (Columbia) में तब देखने को मिला, जब एक शख्स जिसे दुनिया में सब अकेला रहने के लिए छोड़ चुके हैं, उसने कुत्तों साथ पूरे धूमधाम से जन्मदिन (Birthday celebrate) मनाया। इसका एक वीडियो भी वायरल (Viral Video) हुआ है। 

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फुटपाथ पर रहने को मजबूर करीब 35 साल का एक युवक दो कुत्तों के साथ बैठा है। दोनों कुत्तों के सिर पर बर्थडे कैप लगी है। युवक पैकेट से केक निकालता है, उसमें दो कैंडल लगाकर लाइटर से उन्हें जलाता है। कैंडल बुझाने से पहले वह बर्थडे सांग गाता है और इस बीच वह दोनों कुत्तों को प्यार से चूमता भी है। 

 

 

बर्थडे सांग के बाद केक भी कटा 
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कैंडल बुझाकर केक काट रहा है और प्लेट में पीस रखकर दोनों कुत्तों को खाने के लिए देता है। इसके बाद वह अपने लिए भी प्लेट में केक का एक पीस लेकर खाने लगता है। इस बीच कुत्तों के प्लेट में रखा केक खत्म हो जाता है, तो युवक अपने प्लेट से दोनों को खिलाता रहता है। दोनों कुत्ते इस पूरे वीडियो में बेहद शांत और अनुशासित दिखाई दे रहे हैं। 

अंत में भावुक हो जाता है युवक 
इस दौरान युवक भावुक हो जाता है और आंखों से आंसू पोछता है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो दूर से किसी ने चुपके से बनाया है। हालांकि, यह शानदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @roteloperiodismo नाम के अकाउंट से शेयर हुआ है। 2 मिनट 51 सेकेंड के इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में लोगों ने इस युवक की खूब तारीफ की है और उसकी सह्रदयता की मिसाल दी है। 

 

 

इंस्टा पर 6 लाख और ट्विटर पर 8 लाख बार देखा गया 
हालांकि, जिस अकाउंट @roteloperiodismo से वीडियो पहली बार पोस्ट किया गया है, उसके मुताबिक युवक का नाम choco है और वह केबेसेरा में रहता है। इंस्टाग्राम का यह वीडियो करीब 6 लाख बार देखा गया है। इस वीडियो को ट्विटर पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी पोस्ट किया है। ट्विटर पर उनकी यह पोस्ट 8 लाख बार देखी गई है। 

Share this article
click me!