स्कूल में 3 बच्चों को लगाई फांसी ! शहीदों की एक्टिंग के लिए जिंदगी से खिलवाड़

Published : Jan 29, 2025, 11:32 PM IST
viral video kids hanging stage

सार

स्कूली बच्चों को एक कार्यक्रम में फाँसी का दृश्य दिखाने के लिए असली फंदे से लटका दिया गया। वायरल वीडियो में बच्चों की जान खतरे में देख लोग आक्रोशित हैं।

वायरल न्यूज, viral video kids hanging stage performance । बच्चे बड़े नादान होते हैं, जोश भी खूब होता है। ऐसे में जो उनके आइडल होते हैं वो कोई काम कह दें तो झट से तैयार हो जाते हैं। लेकिन बच्चे तो आखिर बच्चे ही होते हैं, वे अपना भला-बुरा तो समझते नहीं हैं, ऐसे में बड़ों का फर्ज होता है कि वे उनसे ऐसा कुछ ना कराए जो उनकी सेहत के लिए ठीक ना हो। ये सब हम आपसे इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहाां इवेंट आर्गेनाइजर ने छात्रों की जान की परवाह ना करते हुए उन्हें फांसी पर ही लटका दिया। अब सोशल मीडिया पर इसको लेकर गहरी नाराजगी जताई जा रही है।

शहीदों की फांसी दिखाने, छात्रों के गले में डाला फंदा

@Ramraajya एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक स्टेज का सीन दिखाई दे रहा है। इसके बैक ग्राउंड में देश भक्ति गाना भी प्ले हो रहा है। वहीं तीन बालक जो कैदियों की ड्रेस पहने हुए हैं, उनके चेहरे काले कपड़ों से पूरी तरह कवर हैं। वहीं सीन को वास्तविकता देने के लिए स्टेज पर ही तीनों को फांसी लगाई जाती हैं. तीनों काफी देर तक फांसी पर झूलते रहते हैं। अचानक बच्चे बेचैनी महसूस करने लगते हैं,इतने में आनन फानन में एक शख्स बारी-बारी से उन्हें फांसी के फंदे से निकालता है। इस दौरान तीनों बच्चे काफी सहमे हुए दिखाई देते हैं। वे खांसते हुए भी नजर आते हैं। वहीं ये प्रोग्राम देखने मौजूद लोग भी एकदम घबराएं हुए लगते हैं। 

 



रील बनाते समय लड़की के साथ कांड ! तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो

इंटरनेट यूजर्स ने जताई अपनी नाराजगी

सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी भी है। यूजर्स ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर बच्चों की लाइफ को खतरे में डालने की किसने इन्हें इजाजत दी है। यदि कुछ सेकंड की भी देरी हो जाती तो बच्चों की जान जा सकती थी। ऐसे एक्ट कराने का क्या फायदा जो छात्रों में डर पैदा कर दे, उनकी जान पर ही बन आए। वहीं कुछ लोगों ने वीडियो के जरिए इस जगह की पहचान करके दोषियों को कड़ा दंड़ देने की भी मांग की है।

PREV

Recommended Stories

Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल
क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा