जगह नहीं मिली तो युवक ने ट्रेन में जुगाड़ से तैयार की स्पेशल सीट, मगर बैठते ही हुआ बुरा हाल, देखें Viral Video

Published : Mar 13, 2022, 10:46 AM IST
जगह नहीं मिली तो युवक ने ट्रेन में जुगाड़ से तैयार की स्पेशल सीट, मगर बैठते ही हुआ बुरा हाल, देखें Viral Video

सार

युवक ने ट्रेन में ऐसी ही जुगाड़ सीट बनाई, मगर जैसे ही वह उस पर बैठने, धड़ाम से नीचे गिर गया। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों की हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे। दरअसल, ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक को बैठने के लिए सीट नहीं मिली थी।   

नई दिल्ली। ट्रेन में जनरल यानी अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों की भीड़ से हर कोई वाकिफ होगा। भीड़ से भरे ऐसे डिब्बे में यात्रा करना किसी बुरे सपने से कम नहीं। खासकर तब, जब यात्री को सीट नहीं मिल पाती। घंटों खड़े रहना परेशानी से भरा होता है। दिन तो कट जाता है, मगर रात काटना बेहद मुश्किल होता है। 

हालांकि, कुछ लोग बैठने के लिए जुगाड़ निकाल ही लेते हैं। इसे जुगाड़ सीट कहते हैं। ऐसा ही एक वाकया एक यात्री के साथ हुआ। ट्रेन में यात्रा के लिए वह अनारक्षित डिब्बे में बैठ तो गया, लेकिन सीट नहीं मिली, तो उसने जुगाड़ का इस्तेमाल किया। इस सीट को बनाने के बाद जैसे ही वह उस पर आराम फरमाने जाने जा रहा था, तभी ऐसी घटना हुई कि  युवक का आराम हराम में बदल गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

 

 

जनरल डिब्बे में सीट नहीं मिलना किसी बुरे सपने से कम नहीं
ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर करीब-करीब हर किसी ने किया होगा। बेहद सीमित जगह और यात्रियों की भारी भीड़। ऐसे में लोग घंटों या तो खड़े होकर सफर करते हैं या फिर जमीन पर ही कहीं भी बैठ जाते हैं। जब जमीन पर भी  जगह भर जाती है, तो लोग हवा में जुगाड़ सीट बनाते हैं। यह स्पेशल सीट दो सीटों के बीच अक्सर तौलिए, गमछे या चादर का इस्तेमाल कर बनाई जाती है। 

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बाजीगर फिल्म के एक गाने से जुड़ा यह वीडियो

मेहनत की मगर फेल हो गया जुगाड़ 
एक युवक ने ट्रेन में ऐसी ही जुगाड़ सीट बनाई, मगर जैसे ही वह उस पर बैठने, धड़ाम से नीचे गिर गया। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों की हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे। दरअसल, ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक को बैठने के लिए सीट नहीं मिली थी। उसने जुगाड़ से एक सीट बनाई। फिर जैसे ही वह अपनी बनाई जुगाड़ सीट पर बैठने जा रहा था, नीचे धड़ाम से गिरा। यह वीडियो देख लोगों की हंसी नहीं रूक रही। लोगों का कहना है कि बड़ी मेहनत से उसने सीट बनाई, मगर उसका जुगाड़ फेल हो गया 

यह भी पढ़ें: 'बता नहीं सकते कितने डर में था, वह बेहद लंबी और काली रात थी, मैं सिर्फ पैंट और कमीज में वह जगह छोड़कर भाग आया' 

यूजर्स ने दी बिना मांगे सलाह 
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ऊपर की दो बर्थ के बीच एक चादर बांधता है, जिससे वह उसमें बैठ और सो सके, मगर इसमें बैठते ही चादर  का एक सिरा खुला जाता है और वह नीचे गिर  पड़ता है। इस  वीडियो को देखकर यूजर्स उसे बिना मांगे सलाह दे रहे कि इतना जुगाड़ ठीक नहीं है यार। वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड का गाना भी बज रहा है। 

यह भी पढ़ें: Viral Video: 16 मार्च को शपथ लेंगे भगवंत मान, वायरल हुआ उनका यह वीडियो, सिद्धू देखकर खूब हंस रहे  

यह भी पढ़ें: 8 करोड़ की कार को पालतू जानवर की तरह पट्टे से बांधकर सड़कों पर घुमाती है यह महिला, जानें इनसे जुड़े और कारनामे  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली