Viral Video : जेब्रा क्रॉसिंग पर रोकी कार तो पैदल जा रहे शख्स ने किया कुछ ऐसा, देखते रह गए लोग

Published : May 18, 2023, 10:48 AM IST
car stops at zebra crossing

सार

इस वीडियो को ट्विटर पर cctvidiots नाम के पेज से शेयर किया गया है जिसे 13 लाख बार देख जा चुका है।

वायरल डेस्क. सड़क पर ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले कई लोग आपने देखे होंगे। कई लोग ट्रैफिक सिगनल पर मनमाने ढंग से अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिसकी वजह से दूसरे लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। एक ऐसे ही शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो जेब्रा कॉसिंग पर अपनी लग्जरी कार रोक देता है। तभी वहां से पैदल गुजरने वाला शख्स ऐसा सबक सिखाता है कि लोग देखते रह जाते हैं।

जब जेब्रा क्रॉसिंग पर रुकी कार

वायरल वीडियो में नजर आता है कि एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार जेब्रा कॉसिंग के बीच में रोक दी जाती है। तभी वहां से पैदल गुजर रहा युवक जेब्रा क्रॉसिंग में आगे बढ़ता है और अपने रास्ते में आई कार का दरवाजा खोल उसमें चढ़ते हुए आगे की ओर बढ़ जाता है। इस मजेदार दृश्य को पीछे चल रहे एक शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया जो वायरल हो गया। इस दौरान स्पोर्ट्स कार के चालक को समझ नहीं आता कि आखिर उसके साथ ये क्या हुआ। वहीं पीछे खड़े लोग जमकर उसके मजे लेते हैं।

 

 

कार पर चढ़ने वाले की हो रही तारीफ

इस वीडियो को ट्विटर पर cctvidiots नाम के पेज से शेयर किया गया है जिसे 13 लाख बार देख जा चुका है। वीडियो का कैप्शन है, ‘ये बंदा तो बिलकुल सही है।’ ज्यादातर लोग पैदल जा रहे इस शख्स की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उसने कार चालक को सही सबक सिखाया। एक यूजर ने कहा, ‘ये बहुत शानदार था, मैंने इस वीडियो को 3 बार देखा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘निश्चित ही कार चालक जेब्रा क्रॉसिंग में कार खड़ी कर कानून तोड़ रहा है, पर किसी की कार पर चढ़ जाना कितना लीगल है?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘मुझे ऐसे वीडियोज देखकर लगता है कि ये फर्जी होते हैं, असल जिंदगी में ऐसा नहीं हो सकता।’

यह भी देखें : तमिलानाडु में चेन लूटने के चक्कर में महिला काे कार से घसीटा, दो गिरफ्तार, देखें वायरल वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली