
वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साड़ी पहने एक महिला सड़क पर जाकर अचानक स्टंट करने लगती है। महिला को देख वहां से गुजर रहे राहगीर हैरान रह जाते हैं। बता दें कि साड़ी पहनकर स्टंट कर रही महिला एक फिटनेस ट्रेनर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर जमकर वीडियोज वायरल होते हैं।
फिटनेस ट्रेनर रीना का ये है वीडियो
ये फिटनेस ट्रेनर हैं रीना सिंह जो तब चर्चा में आई थीं जब इन्होंने पहली बार साड़ी पहनकर जिम में एक्सरसाइज करना शुरू किया था। रीना के इंस्टाग्राम पर साड़ी पहनकर जिम करते हुए दर्जनों वीडियोज हैं, जिसे काफी यूजर्स ने पसंद किया है। वहीं अब रीना ने साड़ी पहनकर सड़क पर स्टंट करते हुए लोगों को चौंका दिया है।
वीडियो पर आ रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो को reenasinghfitness नाम के पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह कमाल कर दिया मैडम।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ साड़ी पहनकर भी ऐसा स्टंट हो सकता है, ये देखकर मजा आ गया।’ देखें वीडियो…
यह भी देखें : 'हाय मेरा दिल' पर किली और नीमा पॉल ने दिखाया जलवा, इंडियन ड्रेस देखकर क्रेजी हुए फैंस, देखें वीडियो
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….