क्या फिर सच साबित होगी बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी, 2023 में पृथ्वी पर आएगा बड़ा संकट?

बाबा वेंगा बुल्गारिया की एक महिला भिक्षुक थीं, 12 साल की उम्र में नेत्रहीन हो जाने के बाद उन्हें भविष्य का आभास होने लगा था।

वायरल डेस्क. मंगलवार को नासा ने पृथ्वी को सौर्य तूफान से संभावित खतरे के बारे में चेताया है। इसी बीच बाबा वेंगा (Baba Venga) की एक भविष्यवाणी फिर वायरल हो रही है। 2023 को लेकर बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि एक सौर्य तूफान (Solar Storm) पृथ्वी से टकराएगा जो विनाशकारी हो सकता है। बता दें कि बाबा वेंगा को उनकी सटीक भविष्यवाणियों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। हर सल उनकी कोई न कोई भविष्यवाणी सच होती है।

तबाही मचाएगा सौर्य तूफान

Latest Videos

2023 को लेकर बाबा वेंगा ने कई भविष्यवाणियां की थीं, जिसमें एक सौर्य तूफान को लेकर थी। बाबा वेंगा ने लिखा था कि एक सौर्य तूफान के कारण पृथ्वी की चुंबकीय शक्ति पर विपरीत असर पड़ेगा, जिससे धरती की गति प्रभावित होगी। ये एक बड़ा संकट हो सकता है क्योंकि इससे सभी मौसम प्रभावित होने लगेंगे। ऐसे में पृथ्वी पर उथल-पुथल मचने लगेगी।

बिजली और संचार व्यवस्था पड़ेंगी ठप्प

वैज्ञानिकों की मानें तो अगर सूरज से उठा भयानक तूफान पृथ्वी से टकराया तो रेडियाे सिग्नल और बिजली से जुड़ी सभी चीजों की तबाही का कारण बन सकता है। इससे हमारी संचार और परिवहन व्यवस्था ठप्प पड़ सकती है और मानव जीवन तहस-नहस हो सकता है।

अरबों परमाणु बम से ज्यादा ताकतवर

वैज्ञानिक मानते हैं कि अंतरिक्ष में सबसे ताकतवर सूर्य है, अगर इसमें विस्फोट हुआ या सौर्य तूफान आया तो इसकी ताकत अरबों परमाणु बम जितनी होगी, जिसकी ऊर्जा और खतरनाक रेडिएशन पृथ्वी पर भयानक तबाही लाएगी। ऐसे में नासा के वैज्ञानिकों की चेतावनी और बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, समय ही बताएगा कि ये भविष्यवाणी किस हद तक सच होती है।

कौन हैं बाब वेंगा?

बाबा वेंगा बुल्गारिया की एक महिला भिक्षुक थीं, 12 साल की उम्र में नेत्रहीन हो जाने के बाद उन्हें भविष्य का आभास होने लगा था। इसके बाद उन्होंने अगले हजारों सालों तक की भविष्यवाणियां लिख दीं, जो सच होती गईं। 1996 में बाबा वेंगा ने मृत्यु से पहले सन् 5079 तक की भविष्यवाणियां कर दी थी, जोकि अनुयायियों के पास सुरक्षित हैं।

यह भी देखें : NASA की चेतावनी : सौर्य तूफान आया तो पृथ्वी को तबाही से महज 30 मिनट पहले ही मिल पाएगी चेतावनी, बचाव के लिए अब AI तकनीक का सहारा

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...